सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हसीन तुम हो इस जहां में-Hindi songs

हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमां में, छुप जाएं हम बादलों में, बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम-रिमझिम, कितना मजा आएगा, इस खेल में चलो ना खेलने, मुझे फूल से है खेलना अच्छा लगता, तुम पास ना होते अकेले मेै क्या करता, पकड़कर उंगली साथ-साथ मै चलना चाहता हूं, मैं तुम्हारे प्यार में घूमना चाहता हूं,  हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमान में, छुप जाएं हम बादलों में, बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम रिमझिम, तुम्हारी गलियों में फूल बनकर खिलना चाहती हूं, दो रहना मुश्किल है एक होना चाहता हूं, पा गई मैं तुम्हें अब ना खोना चाहती हूं, जिंदगी के हर डगर पर साथ चलना चाहती हूं, खुल गई हूं सनम और खुलना चाहती हूं, करीब हर घड़ी मै रहूं ऐसा मिलना चाहती हूं, हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमां में, छुप जाएं हम बादलों में, बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम-रिमझिम

वह अजनबी था अजनबी जो दिल को मेरे ले गया-Hindi songs

वह अजनबी था अजनबी जो दिल को मेरे ले गया तुम कहां थी ए सखी वह चोर चोरी कर गया उसे ढूंढती मेरी निगाहें कैसा वो जादू कर गया उसके बिना ना चैन मुझको जीना मुश्किल हो गया करके चोरी दिल का मेरे एक पल में ही तो खो गया मेरे पास उसका जो होता पता लेती खबर और होती खफा, कहती मैं उससे तुमने क्या कर दिया मेरे दिल को चुरा कर मुझको पागल किया ये अजनबी तुम मेरी राहों में आएगा मेरी जिंदगी में बहार आएगा फिर कमी ना हो कुछ भी मेरी जिंदगी में तुम्हारे खातिर लुटा दूं यह जिंदगी चाहे कोई मौसम बहार आए दिल के मंदिर में तुमको बिठाकर सनम तुम्हारी पूजा करूं, मेरी आंखों की चाहत तुम्हें देखना मिले तुम जो फिर क्या पूछना चारों तरफ बजे शहनाइयां, मौसम भी लगा फिर अंगड़ाइयां समझो कि दिल में नए-नए गुल खिल गए मोहब्बत की राहों में मुश्किलें हैं बड़े मोहब्बत के आगे हर मुश्किलें पीछे पड़े ना जाने पहचाने अनजाने हो चाहे कुछ भी मेरे तुम दीवाने हो

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो-Hindi songs

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो मैं भी तो देखूं वह क्या बात है जिस में खुशियों की छाई बहार है, बदलते जमाने की तलवार है दिल को चुराकर मेरे लिए जा रही हो मीठा मीठा प्यारा प्यारा दर्द दिए जा रही हो अपनी ही धुन में चली जा रही हो दिल में मेरे तुम बसी जा रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में कोई खूबसूरत बात याद कर रही हो जिसे ढूंढता था इधर से उधर तुम वही लग रही हो दिल कहता है मेरा तुम मुझे मिल गई हो धीरे-धीरे मेरे करीब आ रही हो खुशियों की महफिल को महका रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो

मैं तुम्हारे काबिल नहीं था-Hindi songs

 मैं तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए, मन की सुंदर, तन की सुंदर, नजर में ना समाए, उस रब को करू सलाम हम तुमको पाए तुम्हारा प्यार यह तुम्हारी मर्जी जीना सिखाए बस जिंदगी भर यूं ही रहना अपनाए तुम्हारा यह दीवाना होता जाए तुम्हारे सिवा कुछ भी ना चाहे करूं मैं क्या दूं मैं क्या समझ कुछ भी ना आए ऐसे में क्या क्या करूं खुद ही बतलाएं मन बहका-बहका जाए खुशी है दिल के अंदर हलचल मचाए मै तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए खड़ी हो छुप-छुप क्यों गुमसुम क्यों कुछ तो बोलिए दिल का चैन दिल का करार सब ले लिए बेचैनी बढ़ती जा रही है तुम्हारे बिन कैसे जिए कसम से ये सनम दिल ले लिए तो क्या हुआ चाहे तो जान भी लेले रह सकूंगा ना दूर आपके बिन अकेले तुम आए जिंदगी में जल गए बुझे दिल के लिए

तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी-Hindi songs

तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी लगता नहीं कही दिल मेरा पागल कर गयी नींद चैन मेरा सब ले लिया प्यार ही प्यार में दर्द कैसा दे दिया बिन देखे करार न आये ऐसा क्या कर दिया मैं भी कुछ भी सोचा न समझा प्यार कर लिया अपना बनाया तुझको ये दिल दे दिया दिल था अभी अकेला कोई मुझे मिल गया तुम जो आये ज़िंदगी में मेरा प्यार खिल गया सुंदर-सुंदर प्यारा-प्यारा दिल की गलिया यारा अपना बना के दिल में बसा के मुझको पागल कर डाला तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी लगता नहीं कही दिल मेरा पागल कर गयी बस में नहीं हूँ खुद मैं कैसा जादू कर दिया न जिया जा रहा है न मौत आ रही है बेकाबू कर दिया आये जो करीब जल जाये खुद ही ख़ुशी के दिप किसी दीवानी से किसी पगली से प्यार मैंने किया मैं बचता रहा दिल उसने ले लिया तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी लगता नहीं कही दिल मेरा पागल कर गयी

हम अजनबी हैं तुम अजनबी हो-Hindi songs

हम अजनबी है तुम अजनबी हो मिली यह निगाहें तो ऐसा लगा जैसे पहले भी मिली हो यह मुस्कुराती नजर कह रही है दूर होना नहीं कहीं भीड़ में खोना नहीं नसीब हो मेरे जिंदगी बन गए किसी अजनबी को अपना बना के साथ साथ चल दिए कहना था जो वह कह दिया साथ जीने मरने का कसम ले लिए किसी बेगाने को किसी अनजाने को दिल दे दिए उसके बिना चैन ना आए हम क्या करे दूरियां सह न पाए कैसी दिल्लगी है हम अजनबी है तुम अजनबी हो मिली यह निगाहें तो ऐसा लगा जैसे पहले भी मिली हो कुछ ना बोले हो कितने भोले हो सब साफ-साफ चेहरे पर लिखा है प्यार मैंने, प्यार मैंने, प्यार मैंने किया किसी अजनबी को, किसी एक हंसी को दिल मैंने दिया प्यार दे ना तुम मुझे तुम मेरी जिंदगी हो हम अजनबी हैं तुम अजनबी हो मिली यह निगाहें तो ऐसा लगा जैसे पहले भी मिली हो

क्या था नहीं मुझमे, क्या थी कमी-Hindi songs

क्या था नहीं मुझमे, क्या थी कमी आंखो में भर दी इतनी नमी बहते है आँसू मै रोती नहीं सोती हूँ फिर भी मै सोती नहीं सोचू मै हर पल एक बात को मेरी तरह तुम्हारी ज़िंदगी में न कभी रात हो मै तड़पती अकेला मुझे बरदास है तुम बेवफा हो फिर भी मुझको जाने कितना प्यार है जो चोट दिल पे लगी बरदास मुझसे होती नहीं टूटी ज़िंदगी है फिर भी मै हिम्मत खोती नहीं एक सपना ज़िंदगी में सजाई थी मै सपना वो सपना सपना रहा ज़िंदगी की डगर मै भुलाई नहीं तोड़ जाओगे दिल को मै सोची नहीं कैसे गुजरू ये ज़िंदगी कुछ भी समझ में आता नही कभी जो भूलाने की कोसिस करू जी तो करता है ऐसा तुम्हारे बिना न मै जिन्दा रहू सुन ले सनम मेरी आवाज को तुम्हारी ज़िंदगी में न कभी रात हो क्या था नहीं मुझमे, क्या थी कमी आंखो में भर दी इतनी नमी

कुछ कह रही हैं ये कातिल अदा-Hindi songs

चलती हो ऐसे जैसे चलती हवा कुछ कह रहे हैं ये कातिल अदा कैसे सुनाये दिल का हाल क्या है दिल दे दिया तुझको, मुझपे फिदा हैं ऐसा समा हो फिर दिल मे चैन कहा दिल का हालात क्या है तुम क्या जाने तुम्हारे प्यार मे छोड़ दू ये सारा जहां धरती कुछ अम्बर से कहे अम्बर कुछ धरती से कहे दूर है तो क्या हुआ,  कुछ न कुछ मिलता रहे समा मदहोश है कह दिया ना कह दिया कुछ न होश है समझो मेरे दिल का इशारा दिल बेहोश है हर घड़ी प्यार मुझको मिलता रहा दूरी न हो प्यार में, दिल ये कहता रहा कहते-कहते-कहते दिल जाने क्या कह दिया पहली नजर से देखा तो, न चाहते हुए भी प्यार कर लिया, समझो दिल क्या कहता है हवा का झोका बन के आजा दिल हुआ तुझपे फिदा चलती हो ऐसे जैसे चलती हवा कुछ कह रहे हैं ये कातिल अदा कैसे सुनाये दिल का हाल क्या है दिल दे दिया तुझको, मुझपे फिदा

लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये-Hindi songs

लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये बहते रहे आँखो से आंसू हम तड़पते रह गये बर्बाद हो रहे थे कुछ भी नहीं हम कर सके ताकत थी दिल में ज्यादा लाचार थे तुमसे सारी ख्वाहिस दिलके इरादे धूल बन गये लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये सपनो की महफ़िल जो सजाई एक पल में ही तो छूट गयी तकदीर ऐसे वक्त पर हमको धोखा दे गयी छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी प्यार देके हद से ज्यादा मुझको धोखा दे गयी न जिआ न मरा कुछ दर्द ऐसा दे गयी लाख वादा कर बर्बाद मुझको कर गयी छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये

तुम आखिर चली ही गयी ये शहर छोड़कर-Hindi songs

तुम आखिर चली ही गयी ये शहर छोड़कर याद करने के सिवा कुछ न बचा सामो पहर तुम दूर चली गयी फिर भी तो क्या याद तुम्हारी दिल से जाती नहीं मै भूलाने की तुमको कोसिस किया मगर हर कोसिस रहा बे असर जिस शहर में तुम रहती वो प्यारा शहर मुझको बुलाये घड़ी दर घड़ी सामो पहर दोपहर तुमने कहा था चली आउंगी ये शहर छोड़कर मै पागल था कुछ भी समझा नहीं दूर हो तो क्या फिर भी सनम प्यास घटती नहीं मुझको दिया सनम क्यू इतना प्यार जी चाहे यूही मिले बार बार मगर इस बदनसीब के क़िस्मत में कहा होगा नसीब मेरे दोस्त मेरे यार मुझको दिया हद  ज्यादा प्यार जी चाहे यूही मिले बार बार तुम आखिर चली ही गयी ये शहर छोड़कर याद करने के सिवा कुछ न बचा सामो पहर

अपनो से गुस्सना जरा भी ठिक नहीं-Hindi songs

अपनो से गुस्सना जरा भी ठीक नहीं हुई हो जो भी गलती माफ कर दो ए सनम रूठ कर यू सताना अच्छा नहीं कब समझोगे मेरे बात को मान जाओगे मुस्कुरा दो एक बार कितना मोहब्बत करता हूँ ये जान जाओगे इन प्यारे-प्यारे चेहरे पर उदासी अच्छी नहीं लगती क्या चहीए मुझको बात दो रूठे हो क्यो, ये जाने बहार जरा पास आओ गले से लगा लू दूगा तुझे आज जी भर के प्यार मानती नही हो मेरी बात को गुस्साते हो तुम मुझे दर्द होता है ये जान लो खुशी बाट लू जरा भी कही तुम्हारे दुनिया में कोई दूजा नही आपनो से गुस्सना जरा भी ठीक नहीं हुई हो जो भी गलती माफ कर दो ए सनम रूठ कर यू सताना अच्छा नहीं हमारी ज़िंदगी तुम्हारे लिए जरा मुस्कुराकर खुशी बाट लो दो दिन की ज़िंदगी साथ-साथ हम जिये छोटी बाते हैं बड़ा-बड़ा गुस्सा आज सुनाये एक राजा रानी का किस्सा अपनो से गुस्सना जरा भी ठीक नहीं हुई हो जो भी गलती माफ कर दो ए सनम रूठ कर यू सताना अच्छा नहीं 

झुठा बहाना बनाते हो क्यों-Hindi songs

आये हो मिलने तो कुछ देर बैठो जी भर के बाते है करना मुझे झुठा बहाना बनाते हो क्यों बस यूं ही देर होती तुझे दुःख दर्द अपना हम किससे कहे बस यूही आये फिर चलते रहे पास रहती हो जब तक खुशियों में डूबा ये सारा जहाँ दूर जाते हो क्यू अधूरा लगे ये सारा समां बड़ी मुश्किल से मिलता है मिलने का मौका यहाँ इतने जल्दी में हो घर ही तो जाना है जाना कहाँ आज अभी तुम बता दो कल मिलना कहाँ बहाना तो आता है ज्यादा तुझे आये हो मिलने तो कुछ देर बैठो जी भर के बाते है करना मुझे झुठा बहाना बनाते हो क्यों बस यूं ही देर होती तुझे मुस्कुराती हो तुम रोना आता है मुझे खुद ही मै दिल को समझता हूँ पलक बन्द कर के मै सोचू जरा अपने पास पाता हूँ ख़्वाबों की मेरे परी तुम लगे मेरी परी को नजर न लगे जी करता सनम हर घड़ी हम देखा करे ख़ुदा से मै मांगू तुझे आये हो मिलने तो कुछ देर बैठो जी भर के बाते है करना मुझे झुठा बहाना बनाते हो क्यों  बस यूं ही देर होती तुझे

कैसे-कैसे हुआ है मोहब्बत पिया-Hindi songs

कैसे-कैसे हुआ है मोहब्बत पिया, याद आये तो धड़के, ये मेरा जिया परदेसिया ए मेरे पिया, मोहब्बत किया, ये दिल दे दिया परदेसी मेरे न जाना कभी, रूठ जाना कभी अपना बना के, दिल में बसा के, न भूल जाना कभी प्यार में चाहत बढ़ी जा रही है पगली हूँ मै, किसी परदेसी के प्यार में, उलझी जा रही हूँ जो करना नहीं चाहिए, वो की जा रही हूँ प्यार का मौसम अब बदलने को है मेरा यार मुझको, मेरा प्यार मुझको, मिलने को है कैसे-कैसे हुआ है मोहब्बत पिया, याद आये तो धड़के, ये मेरा जिया परदेसिया ए मेरे पिया, मोहब्बत किया, ये दिल दे दिया तुम जहा जाओगे, मै वहा आउंगी चाहे कोई भी कठिन डगर हो, मै तुमको पाऊंगी मोहब्बत में सब कुछ लुटा जाउंगी  क्या है ये दुनियां, क्यू है ये दुनियां, मोहब्बत से आख़िर ये जलती है क्यों कोई दिवाना लड़का, मेरे दिल में रहता क्यों मुझे प्यार इतना करता है क्यों  कैसे-कैसे हुआ है मोहब्बत पिया, याद आये तो धड़के, ये मेरा जिया परदेसिया ए मेरे पिया, मोहब्बत किया, ये दिल दे दिया

हम सफ़र ज़िंदगी का तुम ही तो सनम-Hindi songs

हम सफ़र ज़िंदगी का तुम ही तो सनम हर ख़ुशी ज़िंदगी का तुम ही तो सनम हर मिलन ज़िंदगी का तुम ही तो सनम सह लूगा अशा से वो सारे सितम तुझे देखकर ही तो जीतें है जाने कैसी लगी है दिल में लगन ये देखकर जाने कितनो के दिल में है होती जलन जलने वाले जले प्यार करते रहेंगे हम जन्मो जन्म चाहे कुछ भी ये हमको ज़माना कहे सातो जन्म साथ तुम्हारा रहे हम सफ़र ज़िंदगी का तुम ही तो सनम हर ख़ुशी ज़िंदगी का तुम ही तो सनम

इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये-Hindi songs

इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये ओठों पर मुस्कान ग़जब की गाल पे लाली है तेरे चाँद सितारें फूल और कलियाँ देख के तुझको सरमाये सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये खुलकर केसू उड़े हवा में काली घटाये लगती प्यार की बुँदे बरसे दिल पर देख के तुझको सरमाये  इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये

मिल न पाया तेरा प्यार-Hindi songs

मिल न पाया तेरा प्यार, क्या मेरी नसीब ,क्या मेरी नसीब देखोगी मेरे चेहरे पर, दु:ख मे भी हंसी जो मुझको दर्द देके तुम्हें मिल सके खुशी तुम्हारी ही ख़ुशी में तो मेरी बसी है हर खुशी तुम जो खुश रहो तो मुझे ग़म कभी नहीं तोड़ दोगे दिल मेरा सोचा न मै कभी तुम जो खुश रहो तो मुझे दर्द ही सही मै जनता नहीं था झूठा प्यार करके,बर्बाद करोगे ज़िंदगी मेरी जानता तो दिल ये लगाता कभी नहीं मिल न पाया तेरा प्यार, क्या मेरे नसीब, क्या मेरी नसीब देखोगी मेरे चेहरे पर ----------------------------- जो मुझको दर्द -----------------------------------