हम सफ़र ज़िंदगी का तुम ही तो सनम-Hindi songs

हम सफ़र ज़िंदगी का तुम ही तो सनम
हर ख़ुशी ज़िंदगी का तुम ही तो सनम
हर मिलन ज़िंदगी का तुम ही तो सनम
सह लूगा अशा से वो सारे सितम
तुझे देखकर ही तो जीतें है
जाने कैसी लगी है दिल में लगन
ये देखकर जाने कितनो के दिल में है होती जलन
जलने वाले जले प्यार करते रहेंगे हम जन्मो जन्म
चाहे कुछ भी ये हमको ज़माना कहे
सातो जन्म साथ तुम्हारा रहे
हम सफ़र ज़िंदगी का तुम ही तो सनम
हर ख़ुशी ज़िंदगी का तुम ही तो सनम
और नया पुराने