Saccha pyar romantic shayari, Dil Ko chhu Lene wali shayari, लव शायरी इन हिंदी Love shayari सफर दिल से दिल तक आंखें मिलीं कुछ बातें हुई और दिल से दिल का सफर शुरू हो गया आजकल एक दूजे से मुलाकात की बेकरी रहती है प्यार यूं मिल रहा है जिंदगी में खुशहाली रहती हैं। मोहब्बत की सच्चाई खामोशियां मोहब्बत की सच्चाई बयां कर रही है कभी चाहतों की गहराई में उतर कर देखो हर उलझे सवाल का जवाब मिल जाएगा। प्यार का अनमोल एहसास इश्क पहली दफा हुआ है प्यार के अनमोल एहसास से रूबरू होने लगा हूं आजकल हर पल जिंदगी के असली सुकून में जीने लगा हूं। रूह का सुकून तुम मेरे रूह का सुकून हो मेरी जिंदगी और जुनून हो सच कह रहा हूं हर पल ख्वाबों खयालों में रहतीं हो किसी कीमत पर दूर गवारा लगता नहीं है। सच्चा प्यार सच्चा प्यार है कोई मुश्किल बाधा इसे तोड़ नहीं सकतीं हैं यह मोहब्बत आखिरी सांस तक जाएगी। रोमांटिक शायरी तन बदन में इश्क की आग है वो आजकल कहने लगी है बाबू तुमसे प्यार है।
Hindi shayari / Love shayari / Shero shayari अपनी मुकद्दर बदलेगी इन ख्वाबों खयालों में जी रहे हैं मेहनत लगन ईमानदारी से सफलता पाने की तैयारी कर रहे हैं धीरे-धीरे अपनी तन्हा जिंदगी में खुशियों का आगाज हो रहा है जबसे निगाहें मिली है इश्क की गहराइयों में गोते लगा रहा हूं बस किसी तरह अपनी चाहतों का इजहार हो जाए ख्वाब सजा रहा हूं तुमको धीर-धीरे हर बात समझ में आएगी क्यों बढ़ रही है मुलाकाते जज्बात समझ में आएगी खो जाएंगे एक दूजे में जब इन सच्ची मुस्कानों की पहचान समझ में आएगी तुम्हें भी मोहब्बत है तो इंकार कैसा है करीब आने नहीं देती हो दूर जाने नहीं देती हो ए प्यार कैसा है जिंदगी कशमकश में फंसी है ए तुम्हारा व्यवहार कैसा है