सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अल्फ़ाज़ो का आईना, बढ़िया शायरी (shayari in Hindi)

Alfaazon ka aaina, badhiya shayari. 1. आंसुओं की नमी अपनी मुस्कुराहट से छुपा लेते हैं वो इस हकीकत से अनजान है हम तन्हाई में भी खुशियों के गीत गुनगुना लेते हैं। 2. तुम्हारा हर वो लफ्ज़ आईना है जिसमें गहरा राज छुपा है तुम मेरी कमजोरी हो जो तुझ में इतना प्यार छुपा है। 3. टूटे ख्वाब कुछ अनकही बातें सब कुछ साफ झलकता है जब अल्फ़ाज़ो का आईना मेरे कलम से होकर गुजरता है। 4. दिल के जख्म भरने की कोशिश करता हूं मगर हर बार उनके अल्फाज दर्द बढ़ा जाते हैं खुशियां जब भी आती है कहीं से वो आकर मेरी तकलीफ बढ़ा जाते हैं।

हिंदी शायरी / लव शायरी / शेरों शायरी

Hindi shayari / Love shayari / Shero shayari  अपनी मुकद्दर बदलेगी इन ख्वाबों खयालों में जी रहे हैं मेहनत लगन ईमानदारी से सफलता पाने की तैयारी कर रहे हैं धीरे-धीरे अपनी तन्हा जिंदगी में खुशियों का आगाज हो रहा है जबसे निगाहें मिली है इश्क की गहराइयों में गोते लगा रहा हूं बस किसी तरह अपनी चाहतों का इजहार हो जाए ख्वाब सजा रहा हूं तुमको धीर-धीरे हर बात समझ में आएगी क्यों बढ़ रही है मुलाकाते जज्बात समझ में आएगी खो जाएंगे एक दूजे में जब इन सच्ची मुस्कानों की पहचान समझ में आएगी तुम्हें भी मोहब्बत है तो इंकार कैसा है करीब आने नहीं देती हो दूर जाने नहीं देती हो ए प्यार कैसा है जिंदगी कशमकश में फंसी है ए तुम्हारा व्यवहार कैसा है

Mujhe pyar tumse hone laga hai | Hindi songs

मुझे प्यार तुमसे होने लगा है चैनों सुकून मेरा खोने लगा है सच कहूं ए मेरी जाने वफा तेरे दीदार में मन खुशियों का मोती पिरोने लगा है मुझे प्यार तुमसे होने लगा है................

दीवानगी बढ़ने लगी है - Hindi songs

दीवानगी बढ़ने लगी है आंखों से मोहब्बत छलकने लगी है अपनी निगाहें तेरे दीदार को अब बहकने लगी है दीवानगी बढ़ने लगी है.................