सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Intezar, Safar, Lamhe, ehsas, ashk, benam, khamoshi, rohaniyat शायरियां

यहां इंतजार, सफर, लम्हे, एहसास, अश्क, बेनाम, खामोशी, रूहानियत, जैसी Hindi shayari इस पेज पर पढ़ने को मिलेगा। Love shayari  ये रही शायरी पढ़ने जारी रखें। 1. इंतजार शायरी- आज भी इंतजार है चाहतों का इजहार करने को दिल बेकरार है एक मुलाकात की तलब इतना बढ़ गई है हर पल उसकी राहों पर निगाहें टिक चुकी है। 2. सफर शायरी- मेरे मोहब्बत का सफर शुरू हो गया है जब से नजर मिली है दीवाना हो गया हूं मैं खुद अपने दिल से बेगाना हो गया हूं। 3. लम्हे शायरी- इश्क के वो हसीन लम्हे, जिंदगी में खुशियों का एहसास जगाते हैं अपनी हालत कुछ ऐसी हो गई हैं दिन-रात तुम्हें हमसफर बनाने का ख्वाब सजाते हैं। 4. एहसास शायरी- तू मेरी ज़िंदगी है एहसास मुझे होता है तुम्हारी खूबसूरत अदाओं से प्यार मुझे होता है। 5. अश्क शायरी-  आंखें नम हो जाती हैं आंखों से अश्क बरसते हैं किस तरह तू हुई बेवफा, जब इश्क की दास्तान सुनते हैं। 6. बेनाम शायरी- ना इकरार हुआ ना इनकार हुआ नजर मिली नजरों से बात हुआ अपनी अपनी राहों पर निकल पड़े फिर ना मुलाकात हुई ना जान पहचान हुई कुछ इस तरह अपना प्यार बेनाम हुआ। 7. खामोशी शायरी- जो आसानी से कह पाना...

अपनो से गुस्सना जरा भी ठिक नहीं-Hindi songs

अपनो से गुस्सना जरा भी ठीक नहीं
हुई हो जो भी गलती माफ कर दो ए सनम
रूठ कर यू सताना अच्छा नहीं
कब समझोगे मेरे बात को मान जाओगे
मुस्कुरा दो एक बार कितना मोहब्बत करता हूँ
ये जान जाओगे
इन प्यारे-प्यारे चेहरे पर उदासी अच्छी नहीं लगती
क्या चहीए मुझको बात दो रूठे हो क्यो, ये जाने बहार
जरा पास आओ गले से लगा लू
दूगा तुझे आज जी भर के प्यार
मानती नही हो मेरी बात को
गुस्साते हो तुम मुझे दर्द होता है ये जान लो
खुशी बाट लू जरा भी कही
तुम्हारे दुनिया में कोई दूजा नही
आपनो से गुस्सना जरा भी ठीक नहीं
हुई हो जो भी गलती माफ कर दो ए सनम
रूठ कर यू सताना अच्छा नहीं
हमारी ज़िंदगी तुम्हारे लिए
जरा मुस्कुराकर खुशी बाट लो दो दिन की ज़िंदगी साथ-साथ हम जिये
छोटी बाते हैं बड़ा-बड़ा गुस्सा
आज सुनाये एक राजा रानी का किस्सा
अपनो से गुस्सना जरा भी ठीक नहीं
हुई हो जो भी गलती माफ कर दो ए सनम
रूठ कर यू सताना अच्छा नहीं 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं तुम्हारे काबिल नहीं था-Hindi songs

 मैं तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए, मन की सुंदर, तन की सुंदर, नजर में ना समाए, उस रब को करू सलाम हम तुमको पाए तुम्हारा प्यार यह तुम्हारी मर्जी जीना सिखाए बस जिंदगी भर यूं ही रहना अपनाए तुम्हारा यह दीवाना होता जाए तुम्हारे सिवा कुछ भी ना चाहे करूं मैं क्या दूं मैं क्या समझ कुछ भी ना आए ऐसे में क्या क्या करूं खुद ही बतलाएं मन बहका-बहका जाए खुशी है दिल के अंदर हलचल मचाए मै तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए खड़ी हो छुप-छुप क्यों गुमसुम क्यों कुछ तो बोलिए दिल का चैन दिल का करार सब ले लिए बेचैनी बढ़ती जा रही है तुम्हारे बिन कैसे जिए कसम से ये सनम दिल ले लिए तो क्या हुआ चाहे तो जान भी लेले रह सकूंगा ना दूर आपके बिन अकेले तुम आए जिंदगी में जल गए बुझे दिल के लिए

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो-Hindi songs

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो मैं भी तो देखूं वह क्या बात है जिस में खुशियों की छाई बहार है, बदलते जमाने की तलवार है दिल को चुराकर मेरे लिए जा रही हो मीठा मीठा प्यारा प्यारा दर्द दिए जा रही हो अपनी ही धुन में चली जा रही हो दिल में मेरे तुम बसी जा रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में कोई खूबसूरत बात याद कर रही हो जिसे ढूंढता था इधर से उधर तुम वही लग रही हो दिल कहता है मेरा तुम मुझे मिल गई हो धीरे-धीरे मेरे करीब आ रही हो खुशियों की महफिल को महका रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो

Mujhe pyar tumse hone laga hai | Hindi songs

मुझे प्यार तुमसे होने लगा है चैनों सुकून मेरा खोने लगा है सच कहूं ए मेरी जाने वफा तेरे दीदार में मन खुशियों का मोती पिरोने लगा है मुझे प्यार तुमसे होने लगा है................