सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Privacy

                                             Privacy
हमारी साइट उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने के लिए (कुकीज) का उपयोग कर सकती है www.hindisongs.org.in पर गोपनीयता नीती इस साइट पर इंटरनेट सर्फर की गोपनीयता के प्रति हमारी 
बचन बद्धता को कायम रखती है हम उपयोगकर्ताओ की पूर्व सहमति के बिना किसी भी पार्टी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा, बिक्री या किराए पर नहीं ले पायेगे

निम्नलिखित प्रयोजनों के लिए उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी इकठ्ठा और उपयोग करते है
                                   
                               ग्राहक सेवा में सुधार करने के लिए आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी हमें आपके ग्राहक सेवा अनुरोधों और समर्थन आवश्यकता को कुशलता से प्रतिक्रिया देने में सहायता करती है उपयोगकर्ता अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए हम समझने के लिए समग्र रूप जानकारी का उपयोग कर सकते है की समूह के रूप में हमारे उपयोग करता हमारी साइट पर प्रदान की जाने वाली सेवाओ और संसाधनों का उपयोग कैसे करते है हम आपके उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदान प्रतिक्रिया का उपयोग कर सकते है 
                          
            अस्वीकारण
हमारी वेबसाइट www.hindisongs.org.in
HINDI SONGS प्रेमियो और पाठको के मनोरंजन हेतु बनायी गयी है 
हम कॉपीराइट कानूनों का भी सम्मान करते है हमारी वेबसाइट से कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री को हटाने के लिए प्रतिबध्द है अगर हमारी वेबसाइट पर ऐसी सामग्री मिलती जो आपके कॉपीराइट किए गए काम का उल्लंघन करती है या किसी भी समुदाय या समूह या धर्म के खिलाफ घृणा फैलाती है तो कृपया हमसे सम्पर्क करे हम इस तरह की सामग्री को हटाने में प्रसन्न होंगे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हसीन तुम हो इस जहां में-Hindi songs

हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमां में, छुप जाएं हम बादलों में, बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम-रिमझिम, कितना मजा आएगा, इस खेल में चलो ना खेलने, मुझे फूल से है खेलना अच्छा लगता, तुम पास ना होते अकेले मेै क्या करता, पकड़कर उंगली साथ-साथ मै चलना चाहता हूं, मैं तुम्हारे प्यार में घूमना चाहता हूं,  हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमान में, छुप जाएं हम बादलों में, बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम रिमझिम, तुम्हारी गलियों में फूल बनकर खिलना चाहती हूं, दो रहना मुश्किल है एक होना चाहता हूं, पा गई मैं तुम्हें अब ना खोना चाहती हूं, जिंदगी के हर डगर पर साथ चलना चाहती हूं, खुल गई हूं सनम और खुलना चाहती हूं, करीब हर घड़ी मै रहूं ऐसा मिलना चाहती हूं, हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमां में, छुप जाएं हम बादलों में, बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम-रिमझिम

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो-Hindi songs

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो मैं भी तो देखूं वह क्या बात है जिस में खुशियों की छाई बहार है, बदलते जमाने की तलवार है दिल को चुराकर मेरे लिए जा रही हो मीठा मीठा प्यारा प्यारा दर्द दिए जा रही हो अपनी ही धुन में चली जा रही हो दिल में मेरे तुम बसी जा रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में कोई खूबसूरत बात याद कर रही हो जिसे ढूंढता था इधर से उधर तुम वही लग रही हो दिल कहता है मेरा तुम मुझे मिल गई हो धीरे-धीरे मेरे करीब आ रही हो खुशियों की महफिल को महका रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो

क्या था नहीं मुझमे, क्या थी कमी-Hindi songs

क्या था नहीं मुझमे, क्या थी कमी आंखो में भर दी इतनी नमी बहते है आँसू मै रोती नहीं सोती हूँ फिर भी मै सोती नहीं सोचू मै हर पल एक बात को मेरी तरह तुम्हारी ज़िंदगी में न कभी रात हो मै तड़पती अकेला मुझे बरदास है तुम बेवफा हो फिर भी मुझको जाने कितना प्यार है जो चोट दिल पे लगी बरदास मुझसे होती नहीं टूटी ज़िंदगी है फिर भी मै हिम्मत खोती नहीं एक सपना ज़िंदगी में सजाई थी मै सपना वो सपना सपना रहा ज़िंदगी की डगर मै भुलाई नहीं तोड़ जाओगे दिल को मै सोची नहीं कैसे गुजरू ये ज़िंदगी कुछ भी समझ में आता नही कभी जो भूलाने की कोसिस करू जी तो करता है ऐसा तुम्हारे बिना न मै जिन्दा रहू सुन ले सनम मेरी आवाज को तुम्हारी ज़िंदगी में न कभी रात हो क्या था नहीं मुझमे, क्या थी कमी आंखो में भर दी इतनी नमी