अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो
मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो
मैं भी तो देखूं वह क्या बात है जिस में खुशियों की छाई बहार है, बदलते जमाने की तलवार है
दिल को चुराकर मेरे लिए जा रही हो
मीठा मीठा प्यारा प्यारा दर्द दिए जा रही हो
अपनी ही धुन में चली जा रही हो
दिल में मेरे तुम बसी जा रही हो
अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो
मन ही मन में कोई खूबसूरत बात याद कर रही हो
जिसे ढूंढता था इधर से उधर तुम वही लग रही हो
दिल कहता है मेरा तुम मुझे मिल गई हो
धीरे-धीरे मेरे करीब आ रही हो
खुशियों की महफिल को महका रही हो
अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो
मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो
मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो
मैं भी तो देखूं वह क्या बात है जिस में खुशियों की छाई बहार है, बदलते जमाने की तलवार है
दिल को चुराकर मेरे लिए जा रही हो
मीठा मीठा प्यारा प्यारा दर्द दिए जा रही हो
अपनी ही धुन में चली जा रही हो
दिल में मेरे तुम बसी जा रही हो
अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो
मन ही मन में कोई खूबसूरत बात याद कर रही हो
जिसे ढूंढता था इधर से उधर तुम वही लग रही हो
दिल कहता है मेरा तुम मुझे मिल गई हो
धीरे-धीरे मेरे करीब आ रही हो
खुशियों की महफिल को महका रही हो
अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो
मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो