लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
बहते रहे आँखो से आंसू हम तड़पते रह गये
बर्बाद हो रहे थे कुछ भी नहीं हम कर सके
ताकत थी दिल में ज्यादा लाचार थे तुमसे
सारी ख्वाहिस दिलके इरादे धूल बन गये
लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
सपनो की महफ़िल जो सजाई एक पल में ही तो छूट गयी
तकदीर ऐसे वक्त पर हमको धोखा दे गयी
छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी
प्यार देके हद से ज्यादा मुझको धोखा दे गयी
न जिआ न मरा कुछ दर्द ऐसा दे गयी
लाख वादा कर बर्बाद मुझको कर गयी
छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी
लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
बहते रहे आँखो से आंसू हम तड़पते रह गये
बर्बाद हो रहे थे कुछ भी नहीं हम कर सके
ताकत थी दिल में ज्यादा लाचार थे तुमसे
सारी ख्वाहिस दिलके इरादे धूल बन गये
लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
सपनो की महफ़िल जो सजाई एक पल में ही तो छूट गयी
तकदीर ऐसे वक्त पर हमको धोखा दे गयी
छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी
प्यार देके हद से ज्यादा मुझको धोखा दे गयी
न जिआ न मरा कुछ दर्द ऐसा दे गयी
लाख वादा कर बर्बाद मुझको कर गयी
छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी
लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये