सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिंदी शायरी | shayari in Hindi | शायरी इन हिंदी | आपका ध्यान किधर है असली शेर-ओ-शायरी इधर है

Hindi shayari, love shayari, love shayari in Hindi #hindishayari #Loveshayari #sheroshayari #Loveshayariinhindi  ................................................................................ उसके बिना मेरी जिंदगी अधूरी है उसको पटाने का प्रयास जारी है अकेले में तन्हा बहुत हूं मगर वह हर हाल में मिल कर रहेगी मेरे चाहतों पर हर लम्हा उसका प्यार भारी है .…................................….......................................... जिसे चाहा उसने बेहिसाब दर्द दिया है जो इतना ज्यादा मैं प्यार करता रहा उसका नाजायज भरपूर फायदा लिया है ..........................….................................................... हर दिन एक नई सुबह होगी किस्मत बदलने का एक नया मौका मिलेगा आज मुश्किल है कल तुम्हें अपनी ख्वाहिशों की तरह पहचान मिल जाएगी .................................................................................. जो तुमने भरोसा दिया है साथ निभाओगी आजकल इसी ख्वाबों खयालों में डूबा रहता हूं तुम्हें हमसफर बनाने की पूरी तैयारी शुरू कर चुका हूं .....................................................

लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये-Hindi songs

लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
बहते रहे आँखो से आंसू हम तड़पते रह गये
बर्बाद हो रहे थे कुछ भी नहीं हम कर सके
ताकत थी दिल में ज्यादा लाचार थे तुमसे
सारी ख्वाहिस दिलके इरादे धूल बन गये
लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
सपनो की महफ़िल जो सजाई एक पल में ही तो छूट गयी
तकदीर ऐसे वक्त पर हमको धोखा दे गयी
छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी
प्यार देके हद से ज्यादा मुझको धोखा दे गयी
न जिआ न मरा कुछ दर्द ऐसा दे गयी
लाख वादा कर बर्बाद मुझको कर गयी
छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी
लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं तुम्हारे काबिल नहीं था-Hindi songs

 मैं तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए, मन की सुंदर, तन की सुंदर, नजर में ना समाए, उस रब को करू सलाम हम तुमको पाए तुम्हारा प्यार यह तुम्हारी मर्जी जीना सिखाए बस जिंदगी भर यूं ही रहना अपनाए तुम्हारा यह दीवाना होता जाए तुम्हारे सिवा कुछ भी ना चाहे करूं मैं क्या दूं मैं क्या समझ कुछ भी ना आए ऐसे में क्या क्या करूं खुद ही बतलाएं मन बहका-बहका जाए खुशी है दिल के अंदर हलचल मचाए मै तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए खड़ी हो छुप-छुप क्यों गुमसुम क्यों कुछ तो बोलिए दिल का चैन दिल का करार सब ले लिए बेचैनी बढ़ती जा रही है तुम्हारे बिन कैसे जिए कसम से ये सनम दिल ले लिए तो क्या हुआ चाहे तो जान भी लेले रह सकूंगा ना दूर आपके बिन अकेले तुम आए जिंदगी में जल गए बुझे दिल के लिए

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो-Hindi songs

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो मैं भी तो देखूं वह क्या बात है जिस में खुशियों की छाई बहार है, बदलते जमाने की तलवार है दिल को चुराकर मेरे लिए जा रही हो मीठा मीठा प्यारा प्यारा दर्द दिए जा रही हो अपनी ही धुन में चली जा रही हो दिल में मेरे तुम बसी जा रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में कोई खूबसूरत बात याद कर रही हो जिसे ढूंढता था इधर से उधर तुम वही लग रही हो दिल कहता है मेरा तुम मुझे मिल गई हो धीरे-धीरे मेरे करीब आ रही हो खुशियों की महफिल को महका रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो

Mujhe pyar tumse hone laga hai | Hindi songs

मुझे प्यार तुमसे होने लगा है चैनों सुकून मेरा खोने लगा है सच कहूं ए मेरी जाने वफा तेरे दीदार में मन खुशियों का मोती पिरोने लगा है मुझे प्यार तुमसे होने लगा है................