Hindi shayari, love shayari, love shayari in Hindi #hindishayari #Loveshayari #sheroshayari #Loveshayariinhindi ................................................................................ उसके बिना मेरी जिंदगी अधूरी है उसको पटाने का प्रयास जारी है अकेले में तन्हा बहुत हूं मगर वह हर हाल में मिल कर रहेगी मेरे चाहतों पर हर लम्हा उसका प्यार भारी है .…................................….......................................... जिसे चाहा उसने बेहिसाब दर्द दिया है जो इतना ज्यादा मैं प्यार करता रहा उसका नाजायज भरपूर फायदा लिया है ..........................….................................................... हर दिन एक नई सुबह होगी किस्मत बदलने का एक नया मौका मिलेगा आज मुश्किल है कल तुम्हें अपनी ख्वाहिशों की तरह पहचान मिल जाएगी .................................................................................. जो तुमने भरोसा दिया है साथ निभाओगी आजकल इसी ख्वाबों खयालों में डूबा रहता हूं तुम्हें हमसफर बनाने की पूरी तैयारी शुरू कर चुका हूं .....................................................
लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
बहते रहे आँखो से आंसू हम तड़पते रह गये
बर्बाद हो रहे थे कुछ भी नहीं हम कर सके
ताकत थी दिल में ज्यादा लाचार थे तुमसे
सारी ख्वाहिस दिलके इरादे धूल बन गये
लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
सपनो की महफ़िल जो सजाई एक पल में ही तो छूट गयी
तकदीर ऐसे वक्त पर हमको धोखा दे गयी
छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी
प्यार देके हद से ज्यादा मुझको धोखा दे गयी
न जिआ न मरा कुछ दर्द ऐसा दे गयी
लाख वादा कर बर्बाद मुझको कर गयी
छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी
लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
बहते रहे आँखो से आंसू हम तड़पते रह गये
बर्बाद हो रहे थे कुछ भी नहीं हम कर सके
ताकत थी दिल में ज्यादा लाचार थे तुमसे
सारी ख्वाहिस दिलके इरादे धूल बन गये
लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये
सपनो की महफ़िल जो सजाई एक पल में ही तो छूट गयी
तकदीर ऐसे वक्त पर हमको धोखा दे गयी
छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी
प्यार देके हद से ज्यादा मुझको धोखा दे गयी
न जिआ न मरा कुछ दर्द ऐसा दे गयी
लाख वादा कर बर्बाद मुझको कर गयी
छोड़कर तन्हा अकेला सब साथ अपने ले गयी
लुट गयी ये ज़िंदगी अरमान सारे लुट गये
जन्मों के बन्धन ये सनम एक पल में कैसे छूट गये