तुम आखिर चली ही गयी ये शहर छोड़कर
याद करने के सिवा कुछ न बचा सामो पहर
तुम दूर चली गयी फिर भी तो क्या
याद तुम्हारी दिल से जाती नहीं
मै भूलाने की तुमको कोसिस किया
मगर हर कोसिस रहा बे असर
जिस शहर में तुम रहती वो प्यारा शहर
मुझको बुलाये घड़ी दर घड़ी सामो पहर दोपहर
तुमने कहा था चली आउंगी ये शहर छोड़कर
मै पागल था कुछ भी समझा नहीं
दूर हो तो क्या फिर भी सनम प्यास घटती नहीं
मुझको दिया सनम क्यू इतना प्यार
जी चाहे यूही मिले बार बार
मगर इस बदनसीब के क़िस्मत में कहा होगा नसीब
मेरे दोस्त मेरे यार मुझको दिया हद ज्यादा प्यार
जी चाहे यूही मिले बार बार
तुम आखिर चली ही गयी ये शहर छोड़कर
याद करने के सिवा कुछ न बचा सामो पहर
याद करने के सिवा कुछ न बचा सामो पहर
तुम दूर चली गयी फिर भी तो क्या
याद तुम्हारी दिल से जाती नहीं
मै भूलाने की तुमको कोसिस किया
मगर हर कोसिस रहा बे असर
जिस शहर में तुम रहती वो प्यारा शहर
मुझको बुलाये घड़ी दर घड़ी सामो पहर दोपहर
तुमने कहा था चली आउंगी ये शहर छोड़कर
मै पागल था कुछ भी समझा नहीं
दूर हो तो क्या फिर भी सनम प्यास घटती नहीं
मुझको दिया सनम क्यू इतना प्यार
जी चाहे यूही मिले बार बार
मगर इस बदनसीब के क़िस्मत में कहा होगा नसीब
मेरे दोस्त मेरे यार मुझको दिया हद ज्यादा प्यार
जी चाहे यूही मिले बार बार
तुम आखिर चली ही गयी ये शहर छोड़कर
याद करने के सिवा कुछ न बचा सामो पहर