सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तुम आखिर चली ही गयी ये शहर छोड़कर-Hindi songs

तुम आखिर चली ही गयी ये शहर छोड़कर
याद करने के सिवा कुछ न बचा सामो पहर
तुम दूर चली गयी फिर भी तो क्या
याद तुम्हारी दिल से जाती नहीं
मै भूलाने की तुमको कोसिस किया
मगर हर कोसिस रहा बे असर
जिस शहर में तुम रहती वो प्यारा शहर
मुझको बुलाये घड़ी दर घड़ी सामो पहर दोपहर
तुमने कहा था चली आउंगी ये शहर छोड़कर
मै पागल था कुछ भी समझा नहीं
दूर हो तो क्या फिर भी सनम प्यास घटती नहीं
मुझको दिया सनम क्यू इतना प्यार
जी चाहे यूही मिले बार बार
मगर इस बदनसीब के क़िस्मत में कहा होगा नसीब
मेरे दोस्त मेरे यार मुझको दिया हद  ज्यादा प्यार
जी चाहे यूही मिले बार बार
तुम आखिर चली ही गयी ये शहर छोड़कर
याद करने के सिवा कुछ न बचा सामो पहर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं तुम्हारे काबिल नहीं था-Hindi songs

 मैं तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए, मन की सुंदर, तन की सुंदर, नजर में ना समाए, उस रब को करू सलाम हम तुमको पाए तुम्हारा प्यार यह तुम्हारी मर्जी जीना सिखाए बस जिंदगी भर यूं ही रहना अपनाए तुम्हारा यह दीवाना होता जाए तुम्हारे सिवा कुछ भी ना चाहे करूं मैं क्या दूं मैं क्या समझ कुछ भी ना आए ऐसे में क्या क्या करूं खुद ही बतलाएं मन बहका-बहका जाए खुशी है दिल के अंदर हलचल मचाए मै तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए खड़ी हो छुप-छुप क्यों गुमसुम क्यों कुछ तो बोलिए दिल का चैन दिल का करार सब ले लिए बेचैनी बढ़ती जा रही है तुम्हारे बिन कैसे जिए कसम से ये सनम दिल ले लिए तो क्या हुआ चाहे तो जान भी लेले रह सकूंगा ना दूर आपके बिन अकेले तुम आए जिंदगी में जल गए बुझे दिल के लिए

तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी-Hindi songs

तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी लगता नहीं कही दिल मेरा पागल कर गयी नींद चैन मेरा सब ले लिया प्यार ही प्यार में दर्द कैसा दे दिया बिन देखे करार न आये ऐसा क्या कर दिया मैं भी कुछ भी सोचा न समझा प्यार कर लिया अपना बनाया तुझको ये दिल दे दिया दिल था अभी अकेला कोई मुझे मिल गया तुम जो आये ज़िंदगी में मेरा प्यार खिल गया सुंदर-सुंदर प्यारा-प्यारा दिल की गलिया यारा अपना बना के दिल में बसा के मुझको पागल कर डाला तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी लगता नहीं कही दिल मेरा पागल कर गयी बस में नहीं हूँ खुद मैं कैसा जादू कर दिया न जिया जा रहा है न मौत आ रही है बेकाबू कर दिया आये जो करीब जल जाये खुद ही ख़ुशी के दिप किसी दीवानी से किसी पगली से प्यार मैंने किया मैं बचता रहा दिल उसने ले लिया तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी लगता नहीं कही दिल मेरा पागल कर गयी

कहीं और नहीं मेरा चक्कर है | Songs

कहीं और नहीं मेरा चक्कर है बस थोड़ा प्यार करूं मैं शाली से बस इसी बात पर झगड़ा मेरा होता है घरवाली से ........ रोज-रोज की किच-किच घर में तंग आ गया हूं बीवी की रखवाली से..... बस इसी बात पर झगड़ा मेरा................