सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या था नहीं मुझमे, क्या थी कमी-Hindi songs

क्या था नहीं मुझमे, क्या थी कमी
आंखो में भर दी इतनी नमी
बहते है आँसू मै रोती नहीं
सोती हूँ फिर भी मै सोती नहीं
सोचू मै हर पल एक बात को
मेरी तरह तुम्हारी ज़िंदगी में न कभी रात हो
मै तड़पती अकेला मुझे बरदास है
तुम बेवफा हो फिर भी मुझको जाने कितना प्यार है
जो चोट दिल पे लगी बरदास मुझसे होती नहीं
टूटी ज़िंदगी है फिर भी मै हिम्मत खोती नहीं
एक सपना ज़िंदगी में सजाई थी मै
सपना वो सपना सपना रहा
ज़िंदगी की डगर मै भुलाई नहीं
तोड़ जाओगे दिल को मै सोची नहीं
कैसे गुजरू ये ज़िंदगी कुछ भी समझ में आता नही
कभी जो भूलाने की कोसिस करू
जी तो करता है ऐसा तुम्हारे बिना न मै जिन्दा रहू
सुन ले सनम मेरी आवाज को
तुम्हारी ज़िंदगी में न कभी रात हो
क्या था नहीं मुझमे, क्या थी कमी
आंखो में भर दी इतनी नमी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं तुम्हारे काबिल नहीं था-Hindi songs

 मैं तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए, मन की सुंदर, तन की सुंदर, नजर में ना समाए, उस रब को करू सलाम हम तुमको पाए तुम्हारा प्यार यह तुम्हारी मर्जी जीना सिखाए बस जिंदगी भर यूं ही रहना अपनाए तुम्हारा यह दीवाना होता जाए तुम्हारे सिवा कुछ भी ना चाहे करूं मैं क्या दूं मैं क्या समझ कुछ भी ना आए ऐसे में क्या क्या करूं खुद ही बतलाएं मन बहका-बहका जाए खुशी है दिल के अंदर हलचल मचाए मै तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए खड़ी हो छुप-छुप क्यों गुमसुम क्यों कुछ तो बोलिए दिल का चैन दिल का करार सब ले लिए बेचैनी बढ़ती जा रही है तुम्हारे बिन कैसे जिए कसम से ये सनम दिल ले लिए तो क्या हुआ चाहे तो जान भी लेले रह सकूंगा ना दूर आपके बिन अकेले तुम आए जिंदगी में जल गए बुझे दिल के लिए

तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी-Hindi songs

तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी लगता नहीं कही दिल मेरा पागल कर गयी नींद चैन मेरा सब ले लिया प्यार ही प्यार में दर्द कैसा दे दिया बिन देखे करार न आये ऐसा क्या कर दिया मैं भी कुछ भी सोचा न समझा प्यार कर लिया अपना बनाया तुझको ये दिल दे दिया दिल था अभी अकेला कोई मुझे मिल गया तुम जो आये ज़िंदगी में मेरा प्यार खिल गया सुंदर-सुंदर प्यारा-प्यारा दिल की गलिया यारा अपना बना के दिल में बसा के मुझको पागल कर डाला तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी लगता नहीं कही दिल मेरा पागल कर गयी बस में नहीं हूँ खुद मैं कैसा जादू कर दिया न जिया जा रहा है न मौत आ रही है बेकाबू कर दिया आये जो करीब जल जाये खुद ही ख़ुशी के दिप किसी दीवानी से किसी पगली से प्यार मैंने किया मैं बचता रहा दिल उसने ले लिया तिरछी नजर से मार-मार के घायल कर गयी लगता नहीं कही दिल मेरा पागल कर गयी

कहीं और नहीं मेरा चक्कर है | Songs

कहीं और नहीं मेरा चक्कर है बस थोड़ा प्यार करूं मैं शाली से बस इसी बात पर झगड़ा मेरा होता है घरवाली से ........ रोज-रोज की किच-किच घर में तंग आ गया हूं बीवी की रखवाली से..... बस इसी बात पर झगड़ा मेरा................