मेरी पहली और आखरी तमन्ना Ladki ko impress karne wali shayari, pahla Nasha, pahla Khumar यहां हिंदी शायरी का संकलन मौजूद हैं ये रही शायरी पढ़ना जारी रखें। 1. ख्वाब नया, एहसास नया, नया अभी जज़्बात है सजने संवरने बदलने लगे हैं उनकी राहों पर निगाहें रखने लगे है महसूस होने लगा है बेहद बेशुमार प्यार करने लगे हैं। 2. तेरी मुस्कान ने नशा कछु यूं चढ़ा दिया मोहब्बत में खोकर खुद को भूलने लगे हैं तुम मेरे जिंदगी का पता हो हम सही पते पर पहुंचने लगे हैं। 3. जब से नजर मिली है मुझ पर इश्क का सुरूर है दिल दिमाग सब कुछ तुम्हारा हो चुका है समझ में नहीं आ रहा है मेरी इन हालातो में किसका कसूर हैं। 4. तुम पहली चाहत, पहली तमन्ना हो एक वादा चाहता हूं ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो बेहद प्यार करता हूं तुमसे कभी न टूटने वाला रिश्ता चहता हूं। 5. अपने साथ जोड़ना तेरा नाम चाहता हूं हमसफर बनाकर जो अधूरे अरमान है उसे पूरा करना चाहता हूं।
हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमां में,
छुप जाएं हम बादलों में,
बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम-रिमझिम,
कितना मजा आएगा, इस खेल में चलो ना खेलने,
मुझे फूल से है खेलना अच्छा लगता,
तुम पास ना होते अकेले मेै क्या करता,
पकड़कर उंगली साथ-साथ मै चलना चाहता हूं,
मैं तुम्हारे प्यार में घूमना चाहता हूं,
हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमान में,
छुप जाएं हम बादलों में,
बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम रिमझिम,
तुम्हारी गलियों में फूल बनकर खिलना चाहती हूं,
दो रहना मुश्किल है एक होना चाहता हूं,
पा गई मैं तुम्हें अब ना खोना चाहती हूं,
जिंदगी के हर डगर पर साथ चलना चाहती हूं,
खुल गई हूं सनम और खुलना चाहती हूं,
करीब हर घड़ी मै रहूं ऐसा मिलना चाहती हूं,
हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमां में,
छुप जाएं हम बादलों में,
बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम-रिमझिम