हम अजनबी है तुम अजनबी हो
मिली यह निगाहें तो ऐसा लगा जैसे पहले भी मिली हो
यह मुस्कुराती नजर कह रही है
दूर होना नहीं कहीं भीड़ में खोना नहीं
नसीब हो मेरे जिंदगी बन गए
किसी अजनबी को अपना बना के साथ साथ चल दिए
कहना था जो वह कह दिया
साथ जीने मरने का कसम ले लिए
किसी बेगाने को किसी अनजाने को दिल दे दिए
उसके बिना चैन ना आए हम क्या करे
दूरियां सह न पाए कैसी दिल्लगी है
हम अजनबी है तुम अजनबी हो
मिली यह निगाहें तो ऐसा लगा जैसे पहले भी मिली हो
कुछ ना बोले हो कितने भोले हो
सब साफ-साफ चेहरे पर लिखा है
प्यार मैंने, प्यार मैंने, प्यार मैंने किया
किसी अजनबी को, किसी एक हंसी को दिल मैंने दिया
प्यार दे ना तुम मुझे तुम मेरी जिंदगी हो
हम अजनबी हैं तुम अजनबी हो
मिली यह निगाहें तो ऐसा लगा जैसे पहले भी मिली हो
मिली यह निगाहें तो ऐसा लगा जैसे पहले भी मिली हो
यह मुस्कुराती नजर कह रही है
दूर होना नहीं कहीं भीड़ में खोना नहीं
नसीब हो मेरे जिंदगी बन गए
किसी अजनबी को अपना बना के साथ साथ चल दिए
कहना था जो वह कह दिया
साथ जीने मरने का कसम ले लिए
किसी बेगाने को किसी अनजाने को दिल दे दिए
उसके बिना चैन ना आए हम क्या करे
दूरियां सह न पाए कैसी दिल्लगी है
हम अजनबी है तुम अजनबी हो
मिली यह निगाहें तो ऐसा लगा जैसे पहले भी मिली हो
कुछ ना बोले हो कितने भोले हो
सब साफ-साफ चेहरे पर लिखा है
प्यार मैंने, प्यार मैंने, प्यार मैंने किया
किसी अजनबी को, किसी एक हंसी को दिल मैंने दिया
प्यार दे ना तुम मुझे तुम मेरी जिंदगी हो
हम अजनबी हैं तुम अजनबी हो
मिली यह निगाहें तो ऐसा लगा जैसे पहले भी मिली हो