कैसे-कैसे हुआ है मोहब्बत पिया, याद आये तो धड़के, ये मेरा जिया
परदेसिया ए मेरे पिया, मोहब्बत किया, ये दिल दे दिया
परदेसी मेरे न जाना कभी, रूठ जाना कभी
अपना बना के, दिल में बसा के, न भूल जाना कभी
प्यार में चाहत बढ़ी जा रही है
पगली हूँ मै, किसी परदेसी के प्यार में, उलझी जा रही हूँ
जो करना नहीं चाहिए, वो की जा रही हूँ
प्यार का मौसम अब बदलने को है
मेरा यार मुझको, मेरा प्यार मुझको, मिलने को है
कैसे-कैसे हुआ है मोहब्बत पिया, याद आये तो धड़के, ये मेरा जिया
परदेसिया ए मेरे पिया, मोहब्बत किया, ये दिल दे दिया
परदेसिया ए मेरे पिया, मोहब्बत किया, ये दिल दे दिया
परदेसी मेरे न जाना कभी, रूठ जाना कभी
अपना बना के, दिल में बसा के, न भूल जाना कभी
प्यार में चाहत बढ़ी जा रही है
पगली हूँ मै, किसी परदेसी के प्यार में, उलझी जा रही हूँ
जो करना नहीं चाहिए, वो की जा रही हूँ
प्यार का मौसम अब बदलने को है
मेरा यार मुझको, मेरा प्यार मुझको, मिलने को है
कैसे-कैसे हुआ है मोहब्बत पिया, याद आये तो धड़के, ये मेरा जिया
परदेसिया ए मेरे पिया, मोहब्बत किया, ये दिल दे दिया
तुम जहा जाओगे, मै वहा आउंगी
चाहे कोई भी कठिन डगर हो, मै तुमको पाऊंगी
मोहब्बत में सब कुछ लुटा जाउंगी
क्या है ये दुनियां, क्यू है ये दुनियां, मोहब्बत से आख़िर ये जलती है क्यों
कोई दिवाना लड़का, मेरे दिल में रहता क्यों
मुझे प्यार इतना करता है क्यों
कैसे-कैसे हुआ है मोहब्बत पिया, याद आये तो धड़के, ये मेरा जिया
परदेसिया ए मेरे पिया, मोहब्बत किया, ये दिल दे दिया
चाहे कोई भी कठिन डगर हो, मै तुमको पाऊंगी
मोहब्बत में सब कुछ लुटा जाउंगी
क्या है ये दुनियां, क्यू है ये दुनियां, मोहब्बत से आख़िर ये जलती है क्यों
कोई दिवाना लड़का, मेरे दिल में रहता क्यों
मुझे प्यार इतना करता है क्यों
कैसे-कैसे हुआ है मोहब्बत पिया, याद आये तो धड़के, ये मेरा जिया
परदेसिया ए मेरे पिया, मोहब्बत किया, ये दिल दे दिया