सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये-Hindi songs

इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये
सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये
इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये
ओठों पर मुस्कान ग़जब की गाल पे लाली है तेरे
चाँद सितारें फूल और कलियाँ देख के तुझको सरमाये
सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये
खुलकर केसू उड़े हवा में काली घटाये लगती
प्यार की बुँदे बरसे दिल पर देख के तुझको सरमाये
 इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये
सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं तुम्हारे काबिल नहीं था-Hindi songs

 मैं तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए, मन की सुंदर, तन की सुंदर, नजर में ना समाए, उस रब को करू सलाम हम तुमको पाए तुम्हारा प्यार यह तुम्हारी मर्जी जीना सिखाए बस जिंदगी भर यूं ही रहना अपनाए तुम्हारा यह दीवाना होता जाए तुम्हारे सिवा कुछ भी ना चाहे करूं मैं क्या दूं मैं क्या समझ कुछ भी ना आए ऐसे में क्या क्या करूं खुद ही बतलाएं मन बहका-बहका जाए खुशी है दिल के अंदर हलचल मचाए मै तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए खड़ी हो छुप-छुप क्यों गुमसुम क्यों कुछ तो बोलिए दिल का चैन दिल का करार सब ले लिए बेचैनी बढ़ती जा रही है तुम्हारे बिन कैसे जिए कसम से ये सनम दिल ले लिए तो क्या हुआ चाहे तो जान भी लेले रह सकूंगा ना दूर आपके बिन अकेले तुम आए जिंदगी में जल गए बुझे दिल के लिए

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो-Hindi songs

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो मैं भी तो देखूं वह क्या बात है जिस में खुशियों की छाई बहार है, बदलते जमाने की तलवार है दिल को चुराकर मेरे लिए जा रही हो मीठा मीठा प्यारा प्यारा दर्द दिए जा रही हो अपनी ही धुन में चली जा रही हो दिल में मेरे तुम बसी जा रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में कोई खूबसूरत बात याद कर रही हो जिसे ढूंढता था इधर से उधर तुम वही लग रही हो दिल कहता है मेरा तुम मुझे मिल गई हो धीरे-धीरे मेरे करीब आ रही हो खुशियों की महफिल को महका रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो

कहीं और नहीं मेरा चक्कर है | Songs

कहीं और नहीं मेरा चक्कर है बस थोड़ा प्यार करूं मैं शाली से बस इसी बात पर झगड़ा मेरा होता है घरवाली से ........ रोज-रोज की किच-किच घर में तंग आ गया हूं बीवी की रखवाली से..... बस इसी बात पर झगड़ा मेरा................