इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये-Hindi songs

इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये
सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये
इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये
ओठों पर मुस्कान ग़जब की गाल पे लाली है तेरे
चाँद सितारें फूल और कलियाँ देख के तुझको सरमाये
सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये
खुलकर केसू उड़े हवा में काली घटाये लगती
प्यार की बुँदे बरसे दिल पर देख के तुझको सरमाये
 इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये
सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये
और नया पुराने