हसीन तुम हो इस जहां में-Hindi songs

हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमां में, छुप जाएं हम बादलों में, बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम-रिमझिम, कितना मजा आएगा, इस खेल में चलो ना खेलने, मुझे फूल से है खेलना अच्छा लगता, तुम पास ना होते अकेले मेै क्या करता, पकड़कर उंगली साथ-साथ मै चलना चाहता हूं, मैं तुम्हारे प्यार में घूमना चाहता हूं,  हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमान में, छुप जाएं हम बादलों में, बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम रिमझिम, तुम्हारी गलियों में फूल बनकर खिलना चाहती हूं, दो रहना मुश्किल है एक होना चाहता हूं, पा गई मैं तुम्हें अब ना खोना चाहती हूं, जिंदगी के हर डगर पर साथ चलना चाहती हूं, खुल गई हूं सनम और खुलना चाहती हूं, करीब हर घड़ी मै रहूं ऐसा मिलना चाहती हूं, हसीन तुम हो इस जहां में उड़ चले हम आसमां में, छुप जाएं हम बादलों में, बनके पानी इस धरा पर बरसे रिमझिम-रिमझिम

इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये-Hindi songs

इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये
सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये
इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये
ओठों पर मुस्कान ग़जब की गाल पे लाली है तेरे
चाँद सितारें फूल और कलियाँ देख के तुझको सरमाये
सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये
खुलकर केसू उड़े हवा में काली घटाये लगती
प्यार की बुँदे बरसे दिल पर देख के तुझको सरमाये
 इतनी सोड़ी लगती हो सोना फिका पड़ जाये
सामो पहर जो निकलो घर से, चाँद भी थोड़ा सरमाये

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हसीन तुम हो इस जहां में-Hindi songs

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो-Hindi songs