आये हो मिलने तो कुछ देर बैठो जी भर के बाते है करना मुझे
झुठा बहाना बनाते हो क्यों बस यूं ही देर होती तुझे
दुःख दर्द अपना हम किससे कहे बस यूही आये फिर चलते रहे
पास रहती हो जब तक खुशियों में डूबा ये सारा जहाँ
दूर जाते हो क्यू अधूरा लगे ये सारा समां
बड़ी मुश्किल से मिलता है मिलने का मौका यहाँ
इतने जल्दी में हो घर ही तो जाना है जाना कहाँ
आज अभी तुम बता दो कल मिलना कहाँ
बहाना तो आता है ज्यादा तुझे
आये हो मिलने तो कुछ देर बैठो जी भर के बाते है करना मुझे
झुठा बहाना बनाते हो क्यों बस यूं ही देर होती तुझे
मुस्कुराती हो तुम रोना आता है मुझे
खुद ही मै दिल को समझता हूँ
पलक बन्द कर के मै सोचू जरा अपने पास पाता हूँ
ख़्वाबों की मेरे परी तुम लगे
मेरी परी को नजर न लगे
जी करता सनम हर घड़ी हम देखा करे
ख़ुदा से मै मांगू तुझे
आये हो मिलने तो कुछ देर बैठो जी भर के बाते है करना मुझे
झुठा बहाना बनाते हो क्यों बस यूं ही देर होती तुझे
झुठा बहाना बनाते हो क्यों बस यूं ही देर होती तुझे
दुःख दर्द अपना हम किससे कहे बस यूही आये फिर चलते रहे
पास रहती हो जब तक खुशियों में डूबा ये सारा जहाँ
दूर जाते हो क्यू अधूरा लगे ये सारा समां
बड़ी मुश्किल से मिलता है मिलने का मौका यहाँ
इतने जल्दी में हो घर ही तो जाना है जाना कहाँ
आज अभी तुम बता दो कल मिलना कहाँ
बहाना तो आता है ज्यादा तुझे
आये हो मिलने तो कुछ देर बैठो जी भर के बाते है करना मुझे
झुठा बहाना बनाते हो क्यों बस यूं ही देर होती तुझे
मुस्कुराती हो तुम रोना आता है मुझे
खुद ही मै दिल को समझता हूँ
पलक बन्द कर के मै सोचू जरा अपने पास पाता हूँ
ख़्वाबों की मेरे परी तुम लगे
मेरी परी को नजर न लगे
जी करता सनम हर घड़ी हम देखा करे
ख़ुदा से मै मांगू तुझे
आये हो मिलने तो कुछ देर बैठो जी भर के बाते है करना मुझे
झुठा बहाना बनाते हो क्यों बस यूं ही देर होती तुझे