सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इंतजार ! सिसकती उम्मीदें, love story shayari

इस पेज पर intezar sisakti ummiden shayar i एवं love story shayari पढ़ने को मिलेगा।  1. जब तुम उस मोड से गुजरे, मेरे आंखों में कुछ ख्वाब छोड़ गए उम्मीद लगाकर बैठे थे लौटकर आओगे मगर मुझे इंतज़ार में छोड़ गए। 2. सुबह गुजरी और शाम गुजरी देखते-देखते कितने मौसम बदल गए हर मंजर बदल गए अकेले रहकर भी, तुमसे खूब बात की, कई बार लड़खड़ाये कदम मगर तुम्हारी यादों के सहारे संभल गया। 3. कुछ लोग कहते हैं अब उसे भूल जाओ मगर यह सच्ची मोहब्बत है उनकी इबादत आखरी सांस तक करेंगे। 4. तेरी यादें कभी हंसाती है और कभी रुलाती है मोहब्बत ने सिखा दिया इंतजार में सब्र की क्या औकात होती है। 5. तेरे आने की आहट ऐसी समाईं है एकटक दरवाजे पर नजर है ये मेरी हालत यूं ही नहीं है ये मेरी सच्ची मोहब्बत का सफर है।

झुठा बहाना बनाते हो क्यों-Hindi songs

आये हो मिलने तो कुछ देर बैठो जी भर के बाते है करना मुझे
झुठा बहाना बनाते हो क्यों बस यूं ही देर होती तुझे
दुःख दर्द अपना हम किससे कहे बस यूही आये फिर चलते रहे
पास रहती हो जब तक खुशियों में डूबा ये सारा जहाँ
दूर जाते हो क्यू अधूरा लगे ये सारा समां
बड़ी मुश्किल से मिलता है मिलने का मौका यहाँ
इतने जल्दी में हो घर ही तो जाना है जाना कहाँ
आज अभी तुम बता दो कल मिलना कहाँ
बहाना तो आता है ज्यादा तुझे
आये हो मिलने तो कुछ देर बैठो जी भर के बाते है करना मुझे
झुठा बहाना बनाते हो क्यों बस यूं ही देर होती तुझे
मुस्कुराती हो तुम रोना आता है मुझे
खुद ही मै दिल को समझता हूँ
पलक बन्द कर के मै सोचू जरा अपने पास पाता हूँ
ख़्वाबों की मेरे परी तुम लगे
मेरी परी को नजर न लगे
जी करता सनम हर घड़ी हम देखा करे
ख़ुदा से मै मांगू तुझे
आये हो मिलने तो कुछ देर बैठो जी भर के बाते है करना मुझे
झुठा बहाना बनाते हो क्यों  बस यूं ही देर होती तुझे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं तुम्हारे काबिल नहीं था-Hindi songs

 मैं तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए, मन की सुंदर, तन की सुंदर, नजर में ना समाए, उस रब को करू सलाम हम तुमको पाए तुम्हारा प्यार यह तुम्हारी मर्जी जीना सिखाए बस जिंदगी भर यूं ही रहना अपनाए तुम्हारा यह दीवाना होता जाए तुम्हारे सिवा कुछ भी ना चाहे करूं मैं क्या दूं मैं क्या समझ कुछ भी ना आए ऐसे में क्या क्या करूं खुद ही बतलाएं मन बहका-बहका जाए खुशी है दिल के अंदर हलचल मचाए मै तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए खड़ी हो छुप-छुप क्यों गुमसुम क्यों कुछ तो बोलिए दिल का चैन दिल का करार सब ले लिए बेचैनी बढ़ती जा रही है तुम्हारे बिन कैसे जिए कसम से ये सनम दिल ले लिए तो क्या हुआ चाहे तो जान भी लेले रह सकूंगा ना दूर आपके बिन अकेले तुम आए जिंदगी में जल गए बुझे दिल के लिए

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो-Hindi songs

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो मैं भी तो देखूं वह क्या बात है जिस में खुशियों की छाई बहार है, बदलते जमाने की तलवार है दिल को चुराकर मेरे लिए जा रही हो मीठा मीठा प्यारा प्यारा दर्द दिए जा रही हो अपनी ही धुन में चली जा रही हो दिल में मेरे तुम बसी जा रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में कोई खूबसूरत बात याद कर रही हो जिसे ढूंढता था इधर से उधर तुम वही लग रही हो दिल कहता है मेरा तुम मुझे मिल गई हो धीरे-धीरे मेरे करीब आ रही हो खुशियों की महफिल को महका रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो

Mujhe pyar tumse hone laga hai | Hindi songs

मुझे प्यार तुमसे होने लगा है चैनों सुकून मेरा खोने लगा है सच कहूं ए मेरी जाने वफा तेरे दीदार में मन खुशियों का मोती पिरोने लगा है मुझे प्यार तुमसे होने लगा है................