Hindi shayari | हिंदी शायरी | Shayar Manoj Kumar (1) कौन अपना है कौन पराया है वक्त सब कुछ सीख जाएगा धैर्य से काम लेना परिस्थितियों के बदलाव में सतर्कता से ही तुम्हारा वजूद कायम रह पाएगा (2) सत्य निष्ठा और ईमानदारी सभी मुश्किलों पर पड़ेगा भारी सही वक्त का इंतजार करो हम किसी का नहीं रखते हैं उधारी (3) आज के समय में अगर अगर आपके पास इज्जत दौलत शोहरत ऐसो आराम की जिंदगी है तो द्वेष रखने वाले आपको नीचे गिरने की कोशिश करेंगे अपनी कमजोरी को उजागर होने मत दीजिए कमजोर नस पर चोट करने वाले तैयार बैठे हैं (4) भरोसा किस पर करें जिस पर भरोसा किया वह गद्दार निकल गया अब आज समझ कर जिस पर सब कुछ निछावर करता रहा वह धोखेबाज निकल गया (5) आजकल पैसे की अहमियत कुछ इस तरह बढ़ गई है रिश्ता कोई भी हो इसमें दरार आ ही जाती है लोग स्वार्थी हो गए हैं जहां दौलत की बात हो नियत में खोट आ ही जाती हैं (6) आजकल के लोग ऐसे हो गए हैं गौर से देखिये तो चेहरा नजर आएगा चेहरे के पीछे एक और चेहरा नजर आएगा जब हर राज से पर्दा खुलेगा तो हकीकत नजर आएगा
Hindi shayari / Love shayari / Shero shayari
अपनी मुकद्दर बदलेगी इन ख्वाबों खयालों में जी रहे हैं मेहनत लगन ईमानदारी से सफलता पाने की तैयारी कर रहे हैं धीरे-धीरे अपनी तन्हा जिंदगी में खुशियों का आगाज हो रहा है
जबसे निगाहें मिली है इश्क की गहराइयों में गोते लगा रहा हूं बस किसी तरह अपनी चाहतों का इजहार हो जाए ख्वाब सजा रहा हूं
तुमको धीर-धीरे हर बात समझ में आएगी क्यों बढ़ रही है मुलाकाते जज्बात समझ में आएगी खो जाएंगे एक दूजे में जब इन सच्ची मुस्कानों की पहचान समझ में आएगी
तुम्हें भी मोहब्बत है तो इंकार कैसा है करीब आने नहीं देती हो दूर जाने नहीं देती हो ए प्यार कैसा है जिंदगी कशमकश में फंसी है ए तुम्हारा व्यवहार कैसा है