सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लड़की को इंप्रेस करने वाली शायरी, पहला नशा, पहला खुमार, love shero shayari in Hindi

मेरी पहली और आखरी तमन्ना Ladki ko impress karne wali shayari, pahla Nasha, pahla Khumar यहां हिंदी शायरी का संकलन मौजूद हैं ये रही शायरी पढ़ना जारी रखें। 1. ख्वाब नया, एहसास नया, नया अभी जज़्बात है सजने संवरने बदलने लगे हैं उनकी राहों पर निगाहें रखने लगे है महसूस होने लगा है बेहद बेशुमार प्यार करने लगे हैं।  2. तेरी मुस्कान ने नशा कछु यूं चढ़ा दिया मोहब्बत में खोकर खुद को भूलने लगे हैं तुम मेरे जिंदगी का पता हो हम सही पते पर पहुंचने लगे हैं।  3. जब से नजर मिली है मुझ पर इश्क का सुरूर है दिल दिमाग सब कुछ तुम्हारा हो चुका है समझ में नहीं आ रहा है मेरी इन हालातो में किसका कसूर हैं। 4. तुम पहली चाहत, पहली तमन्ना हो एक वादा चाहता हूं ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो बेहद प्यार करता हूं तुमसे कभी न टूटने वाला रिश्ता चहता हूं।  5. अपने साथ जोड़ना तेरा नाम चाहता हूं हमसफर बनाकर जो अधूरे अरमान है उसे पूरा करना चाहता हूं।

लड़की को इंप्रेस करने वाली शायरी, पहला नशा, पहला खुमार, love shero shayari in Hindi

मेरी पहली और आखरी तमन्ना Ladki ko impress karne wali shayari, pahla Nasha, pahla Khumar यहां हिंदी शायरी का संकलन मौजूद हैं ये रही शायरी पढ़ना जारी रखें।

1. ख्वाब नया, एहसास नया, नया अभी जज़्बात है सजने संवरने बदलने लगे हैं उनकी राहों पर निगाहें रखने लगे है महसूस होने लगा है बेहद बेशुमार प्यार करने लगे हैं। 

2. तेरी मुस्कान ने नशा कछु यूं चढ़ा दिया मोहब्बत में खोकर खुद को भूलने लगे हैं तुम मेरे जिंदगी का पता हो हम सही पते पर पहुंचने लगे हैं। 

3. जब से नजर मिली है मुझ पर इश्क का सुरूर है दिल दिमाग सब कुछ तुम्हारा हो चुका है समझ में नहीं आ रहा है मेरी इन हालातो में किसका कसूर हैं।

4. तुम पहली चाहत, पहली तमन्ना हो एक वादा चाहता हूं ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो बेहद प्यार करता हूं तुमसे कभी न टूटने वाला रिश्ता चहता हूं। 

5. अपने साथ जोड़ना तेरा नाम चाहता हूं हमसफर बनाकर जो अधूरे अरमान है उसे पूरा करना चाहता हूं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं तुम्हारे काबिल नहीं था-Hindi songs

 मैं तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए, मन की सुंदर, तन की सुंदर, नजर में ना समाए, उस रब को करू सलाम हम तुमको पाए तुम्हारा प्यार यह तुम्हारी मर्जी जीना सिखाए बस जिंदगी भर यूं ही रहना अपनाए तुम्हारा यह दीवाना होता जाए तुम्हारे सिवा कुछ भी ना चाहे करूं मैं क्या दूं मैं क्या समझ कुछ भी ना आए ऐसे में क्या क्या करूं खुद ही बतलाएं मन बहका-बहका जाए खुशी है दिल के अंदर हलचल मचाए मै तुम्हारे काबिल नहीं था जाने क्या तुम सोच कर मुझको अपनाए मैं भिखारी था सनम इस दिल के सिवा तुम कुछ भी ना पाए खड़ी हो छुप-छुप क्यों गुमसुम क्यों कुछ तो बोलिए दिल का चैन दिल का करार सब ले लिए बेचैनी बढ़ती जा रही है तुम्हारे बिन कैसे जिए कसम से ये सनम दिल ले लिए तो क्या हुआ चाहे तो जान भी लेले रह सकूंगा ना दूर आपके बिन अकेले तुम आए जिंदगी में जल गए बुझे दिल के लिए

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो-Hindi songs

अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो मैं भी तो देखूं वह क्या बात है जिस में खुशियों की छाई बहार है, बदलते जमाने की तलवार है दिल को चुराकर मेरे लिए जा रही हो मीठा मीठा प्यारा प्यारा दर्द दिए जा रही हो अपनी ही धुन में चली जा रही हो दिल में मेरे तुम बसी जा रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में कोई खूबसूरत बात याद कर रही हो जिसे ढूंढता था इधर से उधर तुम वही लग रही हो दिल कहता है मेरा तुम मुझे मिल गई हो धीरे-धीरे मेरे करीब आ रही हो खुशियों की महफिल को महका रही हो अकेले-अकेले मुस्कुराती हुई तुम कहां जा रही हो मन ही मन में खूबसूरत कोई बात याद कर रही हो

Mujhe pyar tumse hone laga hai | Hindi songs

मुझे प्यार तुमसे होने लगा है चैनों सुकून मेरा खोने लगा है सच कहूं ए मेरी जाने वफा तेरे दीदार में मन खुशियों का मोती पिरोने लगा है मुझे प्यार तुमसे होने लगा है................