Alfaazon ka aaina, badhiya shayari. 1. आंसुओं की नमी अपनी मुस्कुराहट से छुपा लेते हैं वो इस हकीकत से अनजान है हम तन्हाई में भी खुशियों के गीत गुनगुना लेते हैं। 2. तुम्हारा हर वो लफ्ज़ आईना है जिसमें गहरा राज छुपा है तुम मेरी कमजोरी हो जो तुझ में इतना प्यार छुपा है। 3. टूटे ख्वाब कुछ अनकही बातें सब कुछ साफ झलकता है जब अल्फ़ाज़ो का आईना मेरे कलम से होकर गुजरता है। 4. दिल के जख्म भरने की कोशिश करता हूं मगर हर बार उनके अल्फाज दर्द बढ़ा जाते हैं खुशियां जब भी आती है कहीं से वो आकर मेरी तकलीफ बढ़ा जाते हैं।
इस पेज पर intezar sisakti ummiden shayar i एवं love story shayari पढ़ने को मिलेगा। 1. जब तुम उस मोड से गुजरे, मेरे आंखों में कुछ ख्वाब छोड़ गए उम्मीद लगाकर बैठे थे लौटकर आओगे मगर मुझे इंतज़ार में छोड़ गए। 2. सुबह गुजरी और शाम गुजरी देखते-देखते कितने मौसम बदल गए हर मंजर बदल गए अकेले रहकर भी, तुमसे खूब बात की, कई बार लड़खड़ाये कदम मगर तुम्हारी यादों के सहारे संभल गया। 3. कुछ लोग कहते हैं अब उसे भूल जाओ मगर यह सच्ची मोहब्बत है उनकी इबादत आखरी सांस तक करेंगे। 4. तेरी यादें कभी हंसाती है और कभी रुलाती है मोहब्बत ने सिखा दिया इंतजार में सब्र की क्या औकात होती है। 5. तेरे आने की आहट ऐसी समाईं है एकटक दरवाजे पर नजर है ये मेरी हालत यूं ही नहीं है ये मेरी सच्ची मोहब्बत का सफर है।