आज की बेवफा शायरी, वो दर्द भरी दास्तां जो आपको रुला देगी

बेवफा शायरी हिंदी, यहां है सबसे दर्द भरी दास्तां बेवफाई की नई शायरी, प्यार में धोखा, जख्मी दिल, झूठी मोहब्बत का हर राज बेनकाब हो गया है।

1. मेरे सभी दुखों का कारण ये है दोस्तों, मेरी निगाहें हर महफिल में, एक बेवफा का चेहरा तलाश करती रही।

2. वो बेवफा दिल पर ऐसा जख्म छोड़ गई सभी ख्वाहिशें सिसकियों में दब रह गई सारे अरमान आंसुओं में बहकर निकल गए।

3.अब मेरा दिल मुझसे एक सवाल करता है कि तू कितना नादान है क्यों वक्त रहते उसकी बेवफाई समझ नहीं पाया।

4. हर राज बेनकाब हुआ तब समझ आया धोखेबाजों के चेहरे हजार होते हैं।

5. बर्बाद किया है इतना प्यार से, जान जा रही है ख़ामोशी में, अब कुछ कह पाने को लफ्ज़ नहीं है अरमान बह रहे हैं आंसुओं की धार में।
और नया पुराने