Alfaazon ka aaina, badhiya shayari.
2. तुम्हारा हर वो लफ्ज़ आईना है जिसमें गहरा राज छुपा है तुम मेरी कमजोरी हो जो तुझ में इतना प्यार छुपा है।
3. टूटे ख्वाब कुछ अनकही बातें सब कुछ साफ झलकता है जब अल्फ़ाज़ो का आईना मेरे कलम से होकर गुजरता है।
4. दिल के जख्म भरने की कोशिश करता हूं मगर हर बार उनके अल्फाज दर्द बढ़ा जाते हैं खुशियां जब भी आती है कहीं से वो आकर मेरी तकलीफ बढ़ा जाते हैं।