Saccha pyar romantic shayari, Dil Ko chhu Lene wali shayari, लव शायरी इन हिंदी Love shayari सफर दिल से दिल तक आंखें मिलीं कुछ बातें हुई और दिल से दिल का सफर शुरू हो गया आजकल एक दूजे से मुलाकात की बेकरी रहती है प्यार यूं मिल रहा है जिंदगी में खुशहाली रहती हैं। मोहब्बत की सच्चाई खामोशियां मोहब्बत की सच्चाई बयां कर रही है कभी चाहतों की गहराई में उतर कर देखो हर उलझे सवाल का जवाब मिल जाएगा। प्यार का अनमोल एहसास इश्क पहली दफा हुआ है प्यार के अनमोल एहसास से रूबरू होने लगा हूं आजकल हर पल जिंदगी के असली सुकून में जीने लगा हूं। रूह का सुकून तुम मेरे रूह का सुकून हो मेरी जिंदगी और जुनून हो सच कह रहा हूं हर पल ख्वाबों खयालों में रहतीं हो किसी कीमत पर दूर गवारा लगता नहीं है। सच्चा प्यार सच्चा प्यार है कोई मुश्किल बाधा इसे तोड़ नहीं सकतीं हैं यह मोहब्बत आखिरी सांस तक जाएगी। रोमांटिक शायरी तन बदन में इश्क की आग है वो आजकल कहने लगी है बाबू तुमसे प्यार है।
इस पेज पर intezar sisakti ummiden shayari एवं love story shayari पढ़ने को मिलेगा।
1. जब तुम उस मोड से गुजरे, मेरे आंखों में कुछ ख्वाब छोड़ गए उम्मीद लगाकर बैठे थे लौटकर आओगे मगर मुझे इंतज़ार में छोड़ गए।
2. सुबह गुजरी और शाम गुजरी देखते-देखते कितने मौसम बदल गए हर मंजर बदल गए अकेले रहकर भी, तुमसे खूब बात की, कई बार लड़खड़ाये कदम मगर तुम्हारी यादों के सहारे संभल गया।
3. कुछ लोग कहते हैं अब उसे भूल जाओ मगर यह सच्ची मोहब्बत है उनकी इबादत आखरी सांस तक करेंगे।
4. तेरी यादें कभी हंसाती है और कभी रुलाती है मोहब्बत ने सिखा दिया इंतजार में सब्र की क्या औकात होती है।
5. तेरे आने की आहट ऐसी समाईं है एकटक दरवाजे पर नजर है ये मेरी हालत यूं ही नहीं है ये मेरी सच्ची मोहब्बत का सफर है।