Hindi shayari | हिंदी शायरी | Shayar Manoj Kumar (1) कौन अपना है कौन पराया है वक्त सब कुछ सीख जाएगा धैर्य से काम लेना परिस्थितियों के बदलाव में सतर्कता से ही तुम्हारा वजूद कायम रह पाएगा (2) सत्य निष्ठा और ईमानदारी सभी मुश्किलों पर पड़ेगा भारी सही वक्त का इंतजार करो हम किसी का नहीं रखते हैं उधारी (3) आज के समय में अगर अगर आपके पास इज्जत दौलत शोहरत ऐसो आराम की जिंदगी है तो द्वेष रखने वाले आपको नीचे गिरने की कोशिश करेंगे अपनी कमजोरी को उजागर होने मत दीजिए कमजोर नस पर चोट करने वाले तैयार बैठे हैं (4) भरोसा किस पर करें जिस पर भरोसा किया वह गद्दार निकल गया अब आज समझ कर जिस पर सब कुछ निछावर करता रहा वह धोखेबाज निकल गया (5) आजकल पैसे की अहमियत कुछ इस तरह बढ़ गई है रिश्ता कोई भी हो इसमें दरार आ ही जाती है लोग स्वार्थी हो गए हैं जहां दौलत की बात हो नियत में खोट आ ही जाती हैं (6) आजकल के लोग ऐसे हो गए हैं गौर से देखिये तो चेहरा नजर आएगा चेहरे के पीछे एक और चेहरा नजर आएगा जब हर राज से पर्दा खुलेगा तो हकीकत नजर आएगा
Aashiqui mein majbur | love shayari in Hindi
कुछ तो खासियत है तुम्हारी मोहब्बत में वरना इस तरह आशिकी में मजबूर नहीं होते इरादों में जुनून ऐसा है जो मजबूरियां नहीं होती तो एक पल के लिए दूर नहीं होते
Use bewafa ke Dil mein | Dard shayari
हम कुछ दिन उस बेवफा के दिल में रहे हैं हर दिन एक नया दर्द सहना पड़ा है बयां कर नहीं पाते हैं अपनी हालत क्या हो गई है मगर इश्क करना महंगा पड़ा है
Ham aise deewane nahin hain | Hindi shayari
वो वादे नहीं है वो इरादे नहीं है तुम्हारी निगाहों में वो तराने नहीं है दिल में कुछ राज छुपाने की कोशिश कर रही हो और हम ना समझ पाए हम ऐसे दीवाने नहीं हैं