Love shayari in Hindi
हम दोनों की मोहब्बत रंग लाने लगी है वो मुझे बहलाने फुसलाना लगी है हर लम्हा उसकी ओर खींचे जा रहा हूं आजकल हर मंजर में रौनक छाने लगी है
इन निगाहों में अजब सी मस्ती है इन मस्तियों में खोकर जन्नत का एहसास हो रहा है दूर रहने में दुश्वारियां हैं मुझे इस तरह प्यार हो रहा है
आज अपनी चाहतों का इजहार करना है खुल के अपने दिल की हर बात कहना है बड़ी कोशिशें के बाद मौका मिला है मुलाकात करना है
तेरी बेवफाई ने तोड़ा है मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है ऊपर से मुस्कान लिए फिरते हैं मगर अंदर से सच कह रहे हैं तन्हाइयों से रिश्ता जोड़ा है