यहां इंतजार, सफर, लम्हे, एहसास, अश्क, बेनाम, खामोशी, रूहानियत, जैसी Hindi shayari इस पेज पर पढ़ने को मिलेगा।
![]() |
Love shayari |
ये रही शायरी पढ़ने जारी रखें।
1. इंतजार शायरी-
आज भी इंतजार है चाहतों का इजहार करने को दिल बेकरार है एक मुलाकात की तलब इतना बढ़ गई है हर पल उसकी राहों पर निगाहें टिक चुकी है।
2. सफर शायरी-
मेरे मोहब्बत का सफर शुरू हो गया है जब से नजर मिली है दीवाना हो गया हूं मैं खुद अपने दिल से बेगाना हो गया हूं।
3. लम्हे शायरी-
इश्क के वो हसीन लम्हे, जिंदगी में खुशियों का एहसास जगाते हैं अपनी हालत कुछ ऐसी हो गई हैं दिन-रात तुम्हें हमसफर बनाने का ख्वाब सजाते हैं।
4. एहसास शायरी-
तू मेरी ज़िंदगी है एहसास मुझे होता है तुम्हारी खूबसूरत अदाओं से प्यार मुझे होता है।
5. अश्क शायरी-
आंखें नम हो जाती हैं आंखों से अश्क बरसते हैं किस तरह तू हुई बेवफा, जब इश्क की दास्तान सुनते हैं।
6. बेनाम शायरी-
ना इकरार हुआ ना इनकार हुआ नजर मिली नजरों से बात हुआ अपनी अपनी राहों पर निकल पड़े फिर ना मुलाकात हुई ना जान पहचान हुई कुछ इस तरह अपना प्यार बेनाम हुआ।
7. खामोशी शायरी-
जो आसानी से कह पाना मुमकिन नहीं था वो खामोशी से कह गई है उसकी यही अदाएं मेरे दिल में उतर गई है।
8. रूहानियत शायरी-
तेरी ख़ामोशियों पर नजर है देखता हूं कहां तक इश्क छुपाओगे तुम।