देवर भाभी का रिश्ता बड़ा ही अनोखा हंसी मजाक वाला होता है अगर साथ में शेरो शायरी की पंक्तियां जुड़ जाए तो इस रिश्ते में और भी चार चांद लग जाता हैं। ये रही Devar bhabhi ki shayari पढ़ना जारी रखें। देवर भाभी शायरी 1. देवर भाभी की नोंक झोंक देवर जी एक काम कर दो मेरे सर का बोझ थोड़ा कम कर दो ढूंढ लो एक अच्छी सी दुल्हनिया, और अपनी तरफ से घर में एक शैतान भर दो। मुझे इतना न घुमाओ मेरी प्यारी भाभी जी मुझे पसंद आपकी बहन है क्या वो करती है इतना शैतानी भाभी जी। 2. हंसी मजाक का प्यारा रिश्ता हर गली में ताक झांक प्यारे देवर जी कब तक फिरोगे यू आवारा, सच बोलो कब तक चलेगा यह तन्हा अकेले स्टेटस कुंवारा। 3. अंदाज ए बयां देवर भाभी नशा उतर जाएगा हुक्म चलाने का, भाभी ए, भाभी वो, हर वक्त चाय-चाय चिल्लाने का, जब आ जाएगी दुल्हनिया, हाल खस्ता हो जाएगा रोब जमाने का। 4. प्यार और तकरार का रिश्ता हम लड़ने का हक सिर्फ उन्हें देते हैं जिससे बेहिसाब प्यार करते हैं यह नोक झोंक बताती है एक दूसरे पर कितना ऐतबार करते हैं।
शेरों शायरी इंस्टाग्राम , यहां मौजूद शायरियां Instagram पर भी उपलब्ध है दिल को छू जाने वाली Hindi shayari पर आपका स्वागत है। प्यार भरी शायरी शेर 1. बेहद प्यार करता हूं तुझ पर एतबार करता हूं तुम मानो ना मानो मगर यह सच है तुम्हारी सभी खुशियों का ख्याल करता हूं मोहब्बत शायरी शेर 2. मुझे मोहब्बत हो गई है तुम्हें पाना चहता हूं हर पल ख्वाबों खयालों में बसने लगी हो पहली दफा दिल लगाना चाहता हूं सच्ची मोहब्बत के अल्फाज शायरी शेर 3. जो सच्चा प्यार करते है जीवन भर साथ रहते है गलतफहमियों में पड़कर कभी ना एक दूजे से अलगाव करते हैं जुनून-ए-मोहब्बत शायरी शेर 4. आशिकी का खुमार ऐसा चढ़ा है तुम्हारे सिवा आजकल कुछ दिखाई नहीं देता हर पल ख्वाबों खयालों में डूबा रहता मुझे बेहिसाब मोहब्बत हो गई है Shero shayari