सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देवर भाभी की शायरी 2025 | Devar bhabhi shayari

देवर भाभी का रिश्ता बड़ा ही अनोखा हंसी मजाक वाला होता है अगर साथ में शेरो शायरी की पंक्तियां जुड़ जाए तो इस रिश्ते में और भी चार चांद लग जाता हैं। ये रही Devar bhabhi ki shayari पढ़ना जारी रखें। देवर भाभी शायरी 1. देवर भाभी की नोंक झोंक देवर जी एक काम कर दो मेरे सर का बोझ थोड़ा कम कर दो ढूंढ लो एक अच्छी सी दुल्हनिया, और अपनी तरफ से घर में एक शैतान भर दो। मुझे इतना न घुमाओ मेरी प्यारी भाभी जी मुझे पसंद आपकी बहन है क्या वो करती है इतना शैतानी भाभी जी। 2. हंसी मजाक का प्यारा रिश्ता  हर गली में ताक झांक प्यारे देवर जी कब तक फिरोगे यू आवारा, सच बोलो कब तक चलेगा यह तन्हा अकेले स्टेटस कुंवारा। 3. अंदाज ए बयां देवर भाभी नशा उतर जाएगा हुक्म चलाने का, भाभी ए, भाभी वो, हर वक्त चाय-चाय चिल्लाने का, जब आ जाएगी दुल्हनिया, हाल खस्ता हो जाएगा रोब जमाने का। 4. प्यार और तकरार का रिश्ता हम लड़ने का हक सिर्फ उन्हें देते हैं जिससे बेहिसाब प्यार करते हैं यह नोक झोंक बताती है एक दूसरे पर कितना ऐतबार करते हैं।

Instagram | Hindi love shayari (हिंदी शायरी)

शेरों शायरी इंस्टाग्राम , यहां मौजूद शायरियां Instagram पर भी उपलब्ध है दिल को छू जाने वाली Hindi shayari पर आपका स्वागत है। प्यार भरी शायरी शेर 1. बेहद प्यार करता हूं तुझ पर एतबार करता हूं तुम मानो ना मानो मगर यह सच है तुम्हारी सभी खुशियों का ख्याल करता हूं  मोहब्बत शायरी  शेर 2. मुझे मोहब्बत हो गई है तुम्हें पाना चहता हूं हर पल ख्वाबों खयालों में बसने लगी हो पहली दफा दिल लगाना चाहता हूं  सच्ची मोहब्बत के अल्फाज शायरी शेर 3. जो सच्चा प्यार करते है जीवन भर साथ रहते है गलतफहमियों में पड़कर कभी ना एक दूजे से अलगाव करते हैं जुनून-ए-मोहब्बत शायरी शेर 4. आशिकी का खुमार ऐसा चढ़ा है तुम्हारे सिवा आजकल कुछ दिखाई नहीं देता हर पल ख्वाबों खयालों में डूबा रहता मुझे बेहिसाब मोहब्बत हो गई है  Shero shayari

Love wala shayari, हिंदी शायरी,

Hindi shayari - Topic, Shayar poet, Manoj Kumar, love shayari in Hindi 2 line, dard bhari shayari .................................................................................. दर्द भरी शायरी. तन्हा अकेले गुजारा नहीं होगा हम मर जाएंगे जो तुम्हारा सहारा नहीं होगा तुम हमसफर हो मेरी जान, बिछड़ना पड़ा तो अपना कोई ठिकाना नहीं होगा दर्द शेर-ओ-शायरी. तुमसे बिछड़ना भारी पड़ा है अकेले गुजर मुमकिन नहीं है चेहरे पर झूठी मुस्कान लिए फिरता हूं ऐसे जैसे जिंदगी में कोई मुश्किल नहीं है हिंदी दर्द शेर-ओ-शायरी. जो जख्म तुमने दिया है इसे खुलेआम नहीं करता अपनी खुद की तोहीन होगी इज्जत बचा कर रखना पड़ता है आशिकी में यह दर्द आम बात है इसे सहना पड़ता है Hindi shayari - Topic. इंसान इज्जत दौलत शोहरत कितना भी कमा ले यह सच है एक न एक दिन हर किसी को यह जहां छोड़ना पड़ता है Love wala shayari. किसी से मोहब्बत करो तो ऐसे करो एक दूजे से कोई शिकवा गिला ना हो वह मोहब्बत, मोहब्बत नहीं है जहां वफा ना हो हिंदी शायरी. खुशनसीब हूं जो इतना प्यार करने वाली हसीना मिली है धीरे-धीरे जिंदगी से मुश्किलें दूर हो रही है ख्वाहिशो...

One sided love shayari | एक तरफा प्यार की दर्द शायरी

दर्द शायरी इन हिंदी 1. मेरे प्यार को वह समझ ही नहीं पाई एक तरफा बे इंतेहा मोहब्बत करता रहा अपनी ख्वाहिशें अधूरी रह गई हर तरफ तन्हाई है मैं इस तरह टूट कर बिखरा हूं  2. एक तरफा प्रेम बड़ा तकलीफ देता है इश्क का खुमार ऐसा चढ़ता है आहिस्ता आहिस्ता यह आशिकों की जान लेता है 3. जब उनका मन बदल जाए अपना प्यार एक तरफ हो जाए तो वक्त रहते खुद को समझ लेना ही बेहतर है क्योंकि इसके अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं होता 4. आजकल तन्हाई में वक्त गुजरता है मैंने देखा लिया कोई पक्का वादा करके कैसे बदलता है यूं ही नही अब मेरा दिल किसी पर भरोसा नहीं करता है  5. मुझसे बेहतर तुम्हें कोई मिलेगा नहीं जो तुम्हें समझे और प्यार करें तुम्हारी खुशियों के लिए मैंने जितना वक्त बर्बाद किया है इतना कोई अपना वक्त बर्बाद करें

हिंदी शायरी | shayari in Hindi | शायरी इन हिंदी | आपका ध्यान किधर है असली शेर-ओ-शायरी इधर है

Hindi shayari, love shayari, love shayari in Hindi #hindishayari #Loveshayari #sheroshayari #Loveshayariinhindi  ................................................................................ उसके बिना मेरी जिंदगी अधूरी है उसको पटाने का प्रयास जारी है अकेले में तन्हा बहुत हूं मगर वह हर हाल में मिल कर रहेगी मेरे चाहतों पर हर लम्हा उसका प्यार भारी है .…................................….......................................... जिसे चाहा उसने बेहिसाब दर्द दिया है जो इतना ज्यादा मैं प्यार करता रहा उसका नाजायज भरपूर फायदा लिया है ..........................….................................................... हर दिन एक नई सुबह होगी किस्मत बदलने का एक नया मौका मिलेगा आज मुश्किल है कल तुम्हें अपनी ख्वाहिशों की तरह पहचान मिल जाएगी .................................................................................. जो तुमने भरोसा दिया है साथ निभाओगी आजकल इसी ख्वाबों खयालों में डूबा रहता हूं तुम्हें हमसफर बनाने की पूरी तैयारी शुरू कर चुका हूं .....................................................

Shayari (शायरी)

शायरी एक ऐसी कला है जहां जज्बातों को अल्फाज देकर अपनी ख्वाहिशों को व्यक्त किया जा सकता है शायरी एक विशेष साहित्यिक विधा है एक व्यक्ति अपनी भावनाओं एवं अनुभव के माध्यम से प्रेम, दुख, दर्द, जीवन की सच्चाई, मोटिवेशन, दोस्ती इत्यादि ! कुछ शेर ओ शायरी का आनंद आपकी खिदमत में पेश है Shayari 1.  यह कैसा सितम ढाने लगी हों मेरा दिल तोड़ कर मुस्कुराने लगी हो समझना मुश्किल हो गया है यह कैसा प्यार है किस तरह मेरे प्यार को आजमाने लगी हो Shayari 2. यूं ही नहीं दिल दीवाना हुआ है वो अदाओं से अपने कहर ढा रही हैं मुलाकात की बेकरारी बढ़ने लगी है इश्क का खुमार ऐसा चढ़ा है मुझे हर जगह वह नजर आ रही है Shayari 3. मुझे अपनी बातों में फंसाने लगी है उसकी मुस्कुराहट बताने लगी है अब दूर रहना गवारा लगता नहीं है हम दोनों की चाहते मेल खाने लगी है Shayari 4. तुम्हें जो पसंद होगा वह काम करेंगे जिंदगी में हर वक्त खुशियां होगी कुछ इस तरह प्यार करेंगे मुझे कोई फर्क पड़ेगा नहीं बेशक लोग जोरू का गुलाम कहेंगे Shayari 5. धीरे-धीरे मोहब्बत बढ़ने लगी है वो मेरे दिल में उतरने लगी है अब अपनी किस्मत बदल जाएगी क्योंकि वह अब अपन...

2 line love shayari in Hindi (हिंदी में शायरी)

Hindi शायरी love, बेस्ट Hindi shayari. अपनी भावनाओं को हिंदी शायरी के माध्यम से प्रकट करने का बेहतरीन तरीका  Shayari 1. तेरे इश्क का नशा चढ़ने लगा है मुलाकात की बेकरारी रहती है अकेले गुजर संभव नहीं होगा अब हर धड़कन कहती है Shayari 2. जब से आपकी नजर बदली है हर मंजर के नजारे बदल गए हैं हर वक्त तुम्हें पाने की तलब लगी रहती है आजकल अपनी खुशियों के ठिकाने बदल गए हैं Shayari 3. तुम्हें अपना मान लिया है तुम्हारे प्यार से मुकद्दर बदल जाएगी मेरे लिए बिल्कुल सही हो दिल ने अपनी मोहब्बत पहचान लिया है Shayari 4. दिल से दिल का रिश्ता जुड़ने लगा है तुम हमनशीं हो अब इसमें कोई शक नहीं मैंने हकीकत पहचान लिया है Shayari 5. सारे नखरे उठाने की कोशिश करूंगा जब तक सांसे चलती रहेगी सिर्फ तुमसे मोहब्बत करूंगा जो काम तुम्हें पसंद नहीं होगा ऐसे काम से हमेशा बेदखल रहूंगा Shayari 6 . चलो वादा करो उम्र भर साथ निभाओगी परिस्थितियां कैसी भी हो कभी साथ छोड़कर नहीं जाओगी  हिंदी शायरी

Breakup shayari (शायरी इन हिंदी)

Breakup Sad shayari in Hindi, ब्रेकअप शायरी  Breakup shayari 1. अब तुमसे कोई उम्मीद नही है बहुत दर्द झेला हूं तनहाई में वक्त कट रहा है आजकल बिल्कुल अकेला हूं  Breakup shayari 2. जिंदगी में हर तरफ तन्हाई है हर तरफ दिल अकेले में उससे ही गुफ्तगू कर रहा है आखिर कसूर क्या था जो छोड़ कर चली गई Breakup shayari 3. बड़ी शिद्दत से चाहा था उसकी खुशियों के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया मगर तकदीर ऐसे मोड़ पर आ खड़ी हुई मेरा उससे ब्रेकअप करा दिया   Breakup shayari 4. टूट गए सपने अपने हर ख्वाहिश अधूरी है छोड़ गई वह साथ मेरा उसकी ना जाने कैसी मजबूरी है  Breakup shayari 5. जी जान लगा दिया जिसे अपनाने में, उन्होंने एक पल भी नहीं सोचा ठुकराने में, इतना करीब रहकर साथ छोड़ा है मुझे आजकल हर किसी पर से भरोसा उठ गया है Breakup shayari 6. जख्म उम्र भर, भर ना सकेगा इस तरह टूटा हूं कभी जुड़ ना सकूंगा अपने हालात ऐसे हैं अपना दर्द किसी से कह ना सकूंगा ब्रेकअप शायरी